गौरी भैया की 19वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा 28 को 

उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री गौरी भैया की 19वीं पुण्य तिथि 28 मई को सागरपाली स्थित उनके पैतृक आवास पर मनाई जाएगी. यह जानकारी उनके पुत्र भैया सिद्धार्थ शंकर सिंह गोलू ने दी.

जिला नहीं, नेशन है, मगर हैप्पी बर्थ डे कब है बागी बलिया का

लगभग 80 वर्षों तक गाजीपुर की एक तहसील बने रहने के बाद बलिया को जनपद का दर्जा एक नवम्बर 1879 को मिल था. 1857-58 में बलिया सर्वाधिक हलचल ग्रस्त रहा. यहां की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए तथा विपरीत परिस्थितियों पर कड़ी नजर रखने के लिए जिला मुख्यालय बनाने का फैसला किया गया, जिसके फलस्वरुप गाजीपुर तथा आजमगढ़ के कुछ अंश जोड़कर 1 नवंबर 1879 ई. को बलिया जनपद की स्थापना हुई.