रसड़ा में सड़क हादसों में जख्मी पांच बाइक सवार पहुंचे अस्पताल

दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच बाइक सवार जख्मी हो गए. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज कराया गया.

उतरावं जच्चा बच्चा केंद्र की छत धराशायी, दो युवक जख्मी

करीमुद्दीन पुर थानान्तर्गत उतरांव गांव में स्थित जर्जर जच्चा बच्चा केन्द्र से लोहे की सरिया निकालते समय अचानक छत के धराशायी हो जाने से राजेश गुप्ता (19) पुत्र अशोक गुप्ता और सरोज कुशवाहा (18) पुत्र बब्बन कुशवाहा दब गये.

रोहतास जा रहे रिटायर्ड आईएएस और दामाद की इलाहाबाद में सड़क हादसे में मौत

उतरांव थाना क्षेत्र के समोधीपुर गांव के पास नेशनल हाइवे पर खड़े ट्रक में कार के टकराने से कार सवार रिटायर्ड आईएएस राजेंद्र प्रसाद गुप्त (87) और उनके दामाद आशुतोष त्यागी (40) की मौत हो गई.

नोटबंदी ने की आलू किसानों की बोलती बंद

मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र में पांच सौ और एक हजार की नोट बंद किये जाने का असर आलू के व्यवसाय पर भी साफ साफ दिखाई दे रहा है. हालात तो यह है की बड़ी नोट चलन से बाहर हो जाने से व्यवसाय आलू की खरीद नहीं कर पा रहे है.

सूबे की सबसे ऊंची ताजिया की राह में रोड़ा बना अतिक्रमण

सभी ताजिया को एक जगह कुद्दुश चौक पर देखने की हसरत इस बार किसी की भी पूरी नही हुई. उतरांव की ताजिया का पूरे साल भर लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. किसी तरह से ताजिया को उपजिलाधिकारी ने रवाना कराया, तभी कदम रसूल चौक में रखी जाने वाली सूबे की सबसे उंची ताजिया ले जाते समय रास्ते में अतिक्रमण का शिकार हो गई.