नरही कांड की मजिस्ट्रेटी जांच

12 अगस्त, 2016 को थाना नरही पर विधायक उपेन्द्र तिवारी द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन के दौरान विनोद राय, निवासी नरही की मौत तथा दिनांक 13 अगस्त, 2016 को उनके पोस्टमार्टम व अन्तिम संस्कार तक की घटना की मजिस्ट्रियल जांच मुख्य राजस्व अधिकारी बीराम द्वारा की जा रही है.

अदालत के फैसले से नरही कांड में नया मोड़

नरही कांड, जिसमें पुलिस की गोली से एक व्यक्ति की हत्या हो गई थी. उसमें एसीजेएम की अदालत के फैसले के बाद नया मोड़ आ गया है. जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी कटघरे में खड़े हो गए हैं. पुलिस के सभी दावे को न्यायालय ने नकार दिया है.

नरही कांड की मजिस्ट्रेटी जांच की अवधि बढ़ी

12 अगस्त 2016 को थाना नरही पर धरना प्रदर्शन के दौरान घटित घटना में नरही निवासी विनोद राय की मौत हो गयी थी. श्री राय की मौत, उनके पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं अन्तिम संस्कार तक की घटना की मजिस्टीरियल जांच मुख्य राजस्व अधिकारी बी राम द्वारा की जा रही है.

नरही कांड से लोकतंत्र कलंकित – मौर्य

नरही कांड से लोकतंत्र कलंकित हुआ है. रात को सो रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर पहले लाठीचार्ज, फिर पुलिस फायरिंग ने यह साबित कर दिया है कि अखिलेश सरकार में जंगलराज कायम है और लोकतंत्र सुरक्षित नहीं है.

नरही कांड की पीड़िता राधा राय को पांच लाख की सरकारी मदद

नरही कांड में मारे गए विनोद राय के परिजनों को मुख्यमंत्री के विवेकाधीन कोष से पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया करवाई गई है. मंगलवार को प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय नरहीं गांव में विनोद राय की पत्नी राधा राय को पांच लाख रुपये का चेक भेंट किया. श्री राय ने बताया कि श्रीमती राय को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी. इसके अलावे भी सरकार की तरफ विनोद राय के आश्रितों को हर संभव मदद की जाएगी.

गरीबों की आवाज दबाने की कोशिश है नरही कांड – ओम प्रकाश राजभर

बलिया का नरही कांड गरीबों की आवाज दबाने की कोशिश है. ऐसा मानना है सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का. श्री राजभर ने कहा कि यहां की जनता 2017 के विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देगी. वह रविवार को फेफना विधानसभा क्षेत्र के करनई गांव में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

नरही कांड की न्यायिक जांच हो – भाजपा

भारतीय जनता पार्टी ने नरही कांड की न्यायिक जांच की मांग की है. रविवार को देर शाम लोक निर्माण विभाग के डाक बंगला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नरही कांड जांच समिति के अध्यक्ष राज्यसभा सांसद शिवप्रताप शुक्ल ने कहा कि इसकी निष्पक्ष जांच न्यायिक अधिकारी ही कर सकता है.

नरही कांड – भाजपा ने गठित की जांच समिति

भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार राय की पुलिस फायरिंग में हुई मौत को लेकर भाजपा नेतृत्व गंभीर है. स्थानीय अधिकारियों तथा पुलिस के जुल्म के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा ने एक उच्चस्तरीय जांच समिति का गठन किया है.

नरही कांड में भाजपा विधायक समेत 444 पर मुकदमा दर्ज

नरही कांड को लेकर नरही थाना अध्यक्ष राजेश कुमार यादव की तहरीर पर पुलिस ने भाजपा विधायक उपेंद्र तिवारी सहित 44 नामजद और अन्य 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 147 / 148 / 149 / 341 / 353 / 307 / 323 / 504 / 506 तथा 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

नरही कांड की होगी मजिस्ट्रेटी जांच

नरही थाने पर पहुंचे आजमगढ़ के कमिश्नर व पुलिस उप महानिरीक्षक ने पुलिस फायरिंग में मारे गए भाजपा नेता विनोद राय के मामले की मजिस्ट्रेटी जांच करने का आदेश दिया है.

नरही कांड – एसपी और डीएम निलंबित, एडीएम के खिलाफ हत्या का मुकदमा

बलिया के अपर जिला अधिकारी बच्चा लाल मौर्य के खिलाफ सदर कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. नरही कांड में मृत विनोद कुमार राय के भतीजा गोपाल राय की तहरीर पर सदर कोतवाली में अपर जिलाधिकारी बच्चा लाल मौर्य और नरही के थानाध्यक्ष विनोद कुमार यादव तथा अन्य सिपाहियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.

Fire broke out due to short circuit in the warehouse of second floor of grocery shop in Narahi, loss worth lakhs.

नरहीं में किराना दुकान के दूसरे मंजिल के गोदाम में शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान

नरहीं थाना क्षेत्र के उमांव मोड़ के पास एक किराना दुकान के दूसरे मंजिल के गोदाम में शार्ट सर्किट से लगी आग लग गयी. गुरूवार को मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्निकांड से हुए नुकसान मौका मुआयना किया.

नरहीं में गेहूं के बोझ पर आग लगने से फसल जलकर हुई राख, बघौना में करीब ढाई लाख रुपये का नुकसान

बघौना गांव के बाहर खेत में खड़ी फसल हार्वेस्टर की चिंगारी से जलकर राख हो गया किसानों की माने तो करीब ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

रागिनी हत्याकांड:  एबीवीपी सदस्यों ने कैंडिल मार्च निकाला, नारद राय पहुंचे बजहां

शनिवार की देर शाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने हॉस्पिटल मोड से रानीगंज चौक तक कैंडल मार्च निकाला.

​रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा 12 को नरहीं में

रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा का आगमन 12 अगस्त को नरहीं में हो रहा है. वे 11 बजे बनारस से सड़क मार्ग द्वारा चलकर दोपहर 2 बजे नरहीं पहुचेंगे.

गाजीपुर भाजपा कोष से विनोद राय के आश्रितों को पांच लाख

नरही कांड में मारे गए भाजपा नेता विनोद राय के आश्रितों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता गाजीपुर भारतीय जनता पार्टी के कोष से केंद्रीय संचार एवं रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा बुधवार को दी. श्री सिन्हा बुधवार को नरहीं गांव में विनोद राय के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे.

नवागत डीएम ने संभाला कामकाज, फहराया तिरंगा

बलिया के नए जिलाधिकारी के रूप में गोविंद राजू एनएस ने सोमवार को 15 अगस्त के मौके पर कार्यभार संभाल लिया. उन्होंने वन विभागीय मातहतों से परिचय प्राप्त किया तथा नरही कांड के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की. कलेक्ट्रेट में नवागत जिलाधिकारी गोविंद राजू ने तिरंगा फहराया. उन्होंने सेनानियों को सम्मानित किया. सरकारी दफ्तरों पर विभागाध्यक्षों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

भाजपाइयों पर मुकदमे के खिलाफ आन्दोलन करेंगे – शिवप्रताप शुक्ला

नरही कांड को लेकर पूर्व थाना अध्यक्ष राजेश यादव की तहरीर पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक उपेंद्र तिवारी समेत 44 नामजद तथा अन्य 400 के खिलाफ दर्ज मुकदमा को लेकर भारतीय जनता पार्टी गंभीर है. भाजपा के शीर्ष प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष राज्यसभा सदस्य शिव प्रताप शुक्ला ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी इस को लेकर प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेगी.

गोविंद राजू नए डीएम, मनोज सिंघल एडीएम

जानकार सूत्रों के अनुसार आईएएस गोविंद एस. राजू को बलिया के नए डीएम की जिम्मेदारी सौपी गई है. नरही कांड के चलते दो दिनों से चल रहा बवाल फिलहाल तो थम गया। मालूम हो कि नरही गोली गांड में बीजेपी समर्थक की मौत के बाद अखिलेश सरकार ने सख्त एक्शन लेते हुए बलिया के डीएम और एसपी को शनिवार की रात सस्पेंड कर दिया था.

विनोद राय के अंतिम संस्कार में उमड़ा जन सैलाब

नरही कांड में पुलिस फायरिंग में मारे गए भारतीय जनता पार्टी के नेता सोहाव ब्लाक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय का अंतिम दाह संस्कार शनिवार को देर शाम गंगा तट पर कर दिया गया.

​निर्भया मामले में तांडव करने वाले विधायक रागिनी प्रकरण में मंत्री बनकर भी नहीं थिरके-दीवान सिंह 

समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष दीवान सिंह ने रागिनी दुबे प्रकरण पर सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के क्रियाकलापों पर तंज किया है.

कार्यकर्ताओं के बलिदान के बूते खड़ी हुई पार्टी – मनोज सिन्हा

नरही थाना गोली कांड की बरसी पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए मुख्य अतिथि भारत सरकार के संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि विनोद राय जैसे कार्यकर्ताओं के बलिदान के बूते ही भारतीय जनता पार्टी ने यह मुकाम पाया है.

मंत्री के प्रोटोकाल का पालन न करना संघीय ढांचा के खिलाफ – उपेंद्र तिवारी

भाजपा विधायक उपेंद्र तिवारी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर इस बात पर गहरी आपत्ति जताई है कि केंद्रीय उर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल के बलिया आगमन पर न तो कोई अधिकारी हेलीपैड पर लेने पहुंचा और ना ही टाउन हाल में आयोजित सभा के दौरान मौजूद रहा. उन्होंने इसे संघीय ढांचा के खिलाफ बताया है.

छाया रहा पूर्वांचल राज्य स्थापना का मसला

विधानसभा क्षेत्र सिकंदरपुर के खेजुरी में आयोजित भासपा कार्यकर्ता सम्मेलन में जहां पूर्वांचल राज्य के स्थापना का मुद्दा छाया रहा, वहीं आगामी चुनाव में प्रदेश में भाजपा भासपा गठबंधन की सरकार बनाने हेतु कमरकस लेने की कार्यकर्ताओं से अपील की गई.

अगली सरकार भाजपा-भासपा गठबंधन की – राजभर

डाक बंगला में भारतीय समाज पार्टी विधान सभा इकाई की बैठक रविवार को सम्पन्न हुई. बैठक में संगठन के विस्तार के लिये रणनीति तैयार की गयी. बतौर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष हरिनारायण राजभर ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी एवं विधान सभा इकाई के जिम्मेदार कार्यकर्ता संगठन में अधिक से अधिक लोगों को जोड़े.