बैरिया ग्राम प्रधान ने 27 लोगों को आवासीय पट्टे बांटे

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया (बलिया)। बैरिया की ग्राम प्रधान शान्ति देवी द्वारा बुधवार को ग्राम पंचायत के 27 लोगों में आवासीय पट्टा का वितरण किया गया. पट्टा के कागजात पाते ही गरीबों के चेहरों पर खुशी थिरक उठी. पट्टा पाने वालों में शुभान्ती देवी, निशा देवी, फुलकेशरी देवी, लालशा देवी, राजन यादव, रमेश यादव, जवाहर यादव, सुरेश यादव, अक्षय लाल यादव, शम्भू नाथ, जितेन्द्र,  हंसराज सहित 27 लोग थे.

https://ballialive.in/9448/bairiya-village-panchayat-bans-on-the-accounts-of-the-high-courts-stay-on/

पट्टा पाकर सभी लाभार्थी प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि मंटन वर्मा के नाम के जयकारे लगाने लगे. इस अवसर पर प्रधान ने कहा कि हमे गांववासियों ने जो विश्वास व सम्मान दिया है, हम अपने जीते जी उस विश्वास को टूटने नहीं देंगे. इसी अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन ने कहा कि पिछले सत्र में हमने 23 लोगों में आवासीय पट्टा व आजादी के बाद से कब्रिस्तान के लिए दर दर भटक रहे नट जाति के लोगों के लिए कब्रिस्तान के लिए भूमि भी दी. मंटन ने कहा कि हमारे माननीय व ग्राम पंचायत के कतिपय लोग बैरिया के विकास को बाधित करने का कुचक्र रच रहे हैं. नगर पंचायत का चुनाव बहुत आगे है. उच्च न्यायालय ने भी नगर पंचायत चुनाव तक ग्राम पंचायत द्वारा विकास कराने का निर्देश आदेश दिया है. फिर भी ऐसे लोग बैरिया का विकास रोक ले. राशन कार्ड रोक ले. न्यायालय और बैरिया की जनता इसका उत्तर जरूर देगी. मंटन ने कहा कि अगर उक्त लोग अधिकारियों पर अनधिकृत दबाव डाल कर कार्य बाधित नहीं किए तो बहुत शीघ्र और भी लोगों को आवासीय पट्टा देने की प्रक्रिया प्रगति पर है.