केहू परहित में जीवन बितावे, केहू स्वारथ में अहित करेला

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद के  नसीरपुर मठ निवासी लोकगीत गायक परशुराम यादव को संगीत नाट्य अकादमी रत्न पुरस्कार दिए जाने पर बलिया के संगीत प्रेमियों में हर्ष का माहौल है. जगह जगह बैठक कर उन्हें बधाइयां दी जा रही हैं.

पिछले कई वर्षों से वे लोकगीत एवं बिरहा गायन विधा में अपना लोहा मनवाते रहे हैं. मंगलवार को जनपद के शिवपुर दीयर नई बस्ती निवासी पन्नालाल मस्ताना रंगकर्मी के आवास पर क्षेत्रीय गायक एवं गीतकारों की बैठक में उन्हें बधाई दी गई. समाजसेवी एवं गीतकार बब्बन विद्यार्थी ने कहा कि पिछले दिनों लखनऊ में संगीत नाटक अकादमी द्वारा गायक परशुराम यादव को संस्कृति राज्य मंत्री अरुण अरुण कोरी ने अकादमी रत्न सम्मानित किया, इससे बलिया का गौरव बड़ा है. संगीत प्रेमियों ने परशुराम यादव को कोटिश: बधाई दी है. बधाई देने वालों में गीतकार गणेश जी सिंह, अशोक मधुकर, राजेश पाठक, आदित्य पाठक, लाल बचन यादव, दीपक दीवाना, रफीक शाह, सरल पासवान आदि मौजूद रहे. इस मौके पर गीतकार बबन विद्यार्थी ने परशुराम यादव के गीत केहु पर हित में जीवन बितावे केहू स्वारथ हमें अनहित करेला गाकर सुनाया. सभी ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया.

One Reply to “केहू परहित में जीवन बितावे, केहू स्वारथ में अहित करेला”

Comments are closed.