जब फरियादी बन कर पहुंचे विधायक जी

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। बिल्थरारोड तहसील दिवस पर बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर विधायक गोरख पासवान भी फरियादियों की कतार में खड़े हो गए. यह देख सीडीओ के. बालाजी ने ससम्मान विधायक को अपने बगल में बिठाया. विद्युत विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. तहसील दिवस पर कुल 222 आवेदन पत्र आए, जिसमें 32 का निस्तारण किया गया.

जिले में विद्युत आपूर्ति की हकीकत गोरख पासवान ने बताई

विधायक पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री की ड्रीम प्रोजेक्ट तहसील स्तरीय नगरीय नवीन विद्युत उपकेन्द्र की व्यवस्था डेढ़ माह से चरमरा गई है. करमौता 132 केबीए की पुरानी लाइन व तार से विद्युत आपूर्ति की जा रही है, जबकि नई लाइन आज तक चालू नहीं की गई. इस मौके पर एसपी मनोज कुमार झा, सीएमओ डॉ. पीके सिंह, डीएसओ अनिल कुमार यादव, बीएसए डॉ. राकेश सिंह, एसडीएम राधेश्याम पाठक, तहसीलदार योगेन्द्र प्रसाद, नायब तहसीलदार चन्द्रभूषण प्रताप, एसओसी चकबन्दी राधेश्याम मिश्र, उप निदेशक कृषि टीपी शाही, सीओ रसड़ा श्रीरामपाल, बीईओ राकेश कुमार सिंह, डीपीओ रामभवन वर्मा, एसडीओ विद्युत मिथिलेश यादव, समाज कल्याण अधिकारी सुरेश चन्द्र, एक्सईएन जल निगम अलाउद्दीन खां, विकलांग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा, डीपीआरओ राकेश यादव, बीडीओ सीयर पीएन त्रिपाठी, अवर अभियन्ता विद्युत सुधीर यादव, थानाध्यक्ष उभांव नन्हेराम सरोज, राजस्व निरीक्षक गिरिनाथ यादव आदि मौजूद रहे.