चाक चौबंद होगी बलिया में बिजली सप्लाई – सांसद

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया (बलिया)। सांसद भरत सिंह शुक्रवार को अपने नवकाटोला स्थित आवास पर चैपाल लगा कर बैरिया विधान सभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं. सभी लोगों से व्यक्तिगत बात कर उनकी समस्याओं के यथाशीघ्र निस्तारण का भरोसा दिया.

इसे भी पढ़ें – भरत सिंह का सरप्राइज गिफ्ट- दीपावली तक बलिया से दिल्ली सीधी ट्रेन

इस अवसर पर काफी संख्या में लोग उनके आवास पर उपस्थित थे. लोगों को उन्होंने बताया कि केन्द्रीय ऊर्जा मन्त्री पीयूष गोयल आगामी 12 अक्टूबर को बलिया में आ रहे हैं. बलिया में पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना का वे शुभारम्भ करेंगे. सांसद ने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब बलिया को विद्युत समस्या से मुक्ति मिल जाएगी. इसके लिए प्रयास जारी है. एशिया के सबसे बड़े पावर प्लांट इब्राहिमपट्टी से बलिया को बिजली मिले, इसकी मांग की गई है.

इसे भी पढ़ें – पर्यटन मंत्रालय की टीम पहुंची बलिया

सांसद श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने सांसद निधि से विकास कार्यों के लिए लगभग चार करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है. लेकिन प्रदेश सरकार जान बूझकर उनके प्रस्ताव में अड़गां डाल रही है. बताया कि पीयूष गोयल आ रहे हैं. विद्युत समस्या से निजात पाने के लिए बैरिया विधान सभा क्षेत्र के लिए चार विद्युत उपकेन्द्रों की आधारशिला रखेंगे. दयाछपरा से सुरेमनपुर तक लगभग आठ किलोमीटर लम्बी सड़क प्रधान मन्त्री सड़क योजना अन्तर्गत बनने वाली है.

इसे भी पढ़ें – साल के अंत तक बलिया स्टेशन पर दो स्वचालित सीढ़ियां

बैरिया सुरेमनपुर शहीद स्मारक मार्ग के बाबत सांसद ने कहा कि यह मार्ग तो बैरिया विधान सभा क्षेत्र की लाइफ लाइन है. अगर प्रदेश सरकार इसे नहीं बना पा रही है, तो मैं इसे बनवाने के लिए तैयार हूं. सांसद ने रेखांकित करते हुए कहा कि गोयलजी के आने से विद्युत से संबंधी समस्याओं का समाधान होगा. उसके तुरन्त बाद अन्य जनोपयोगी विकास कार्यों को पूरा करवाया जाएगा. इस अवसर पर रमाकान्त पाण्डेय, विजय सिंह, हरि सिंह, आशीष सिंह, शंकर सिंह सहित सौ से अधिक द्वाबा के गणमान्य लोग उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें – उर्जा मंत्री की सभा के लिए भाजपा ने बनाई रणनीति

One Reply to “चाक चौबंद होगी बलिया में बिजली सप्लाई – सांसद”

  1. Patisa jitawara pin cod 277202 bansdih bidhan sava chetar Ballia ke bankwa Patisa gao me aaj 15year se ak baris me pol tut Jane ke karan wo aaj tak nahi
    bana jiske Karan hum 15year se sirf bill bhar rahe hai par carent nahi rahta karent hai agar rahta v hai to sirf v 80 volt aata hai jiske Karan hum sab bahut paresan rahte thi Jo v alekson me uthata hai jitawara se wo bolta hai ki hum banwa denge par koi banwata nahi hai
    Kuch din pahle mera adha gao ko lohiya gaw me ghosit kiya Gaya tha jaha tak lohiya gao bana waha tak 10kv ka 5ghar pe 1transfarmar lagwaya Akhilesh Yadav ne par hamare 25gharo me aaj 15yar se carent nahi rahta hai par hum log bill bhar rahe hai hamara garam Pradhan ( chandar sekhar Yadav jitawara

Comments are closed.