6 राज्यों के गवर्नर बदले, यूपी में आनंदीबेन और बिहार में फागू चौहान को कमान

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की सहमति से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 6 राज्यों के राज्यपालों की नियुक्ति की है. मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को उत्तर प्रदेश में राम नाईक की जगह जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि बिहार के मौजूदा राज्यपाल लाल जी टंडन को मध्य प्रदेश की कमान सौंपी गई है. छह बार घोसी के विधायक रहे प्रखर समाजवादी नेता फागू चौहान को बिहार का नया राज्यपाल बनाया गया है. पश्चिम बंगाल में केसरी नाथ त्रिपाठी को हटाकर प्रख्यात वकील और जनता दल के पूर्व सांसद जगदीप धनखड़ को नया राज्यपाल बनाया गया है. पूर्व भाजपा सांसद रमेश बैस को त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया गया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में उनका टिकट कट गया था जिसके बाद भी उन्होंने पार्टी के लिए प्रचार किया था. इनके अलावा आरएन रवि को नगालैंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. इससे पहले आरएन रवि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल के उप सुरक्षा सलाहकार चुना गया था. रवि 1976 बैच के आईपीएस हैं.

जानिए कौन हैं आनंदी बेन पटेल

नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद आनंदीबेन पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया था. हालांकि उन्होंने अपने निजी कारणों का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. आनंदीबेन के बाद विजय रूपाणी को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया. फिलहाल आनंदी बेन मध्य प्रदेश की राज्यपाल थी.

जानिए कौन हैं फागू चौहान

उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन व घोसी विधानसभा से छह बार विधायक रहे फागू चौहान बिहार के नये राज्यपाल होंगे. फागू चौहान का जन्म आजमगढ़ के शेखपुरा में एक जनवरी, 1948 को हुआ था. उनके पिता का नाम खरपत्तु चौहान था. उनकी पत्नी का नाम मुहारी देवी है. उनके तीन लड़के और चार लड़कियां हैं. पिछड़ी जाति से आनेवाले फागू चौहान वर्ष 1985 में पहली बार दलित किसान मजदूर पार्टी से घोसी विधानसभा से विधायक बने. इसके बाद वह जनता दल के टिकट पर 1991 में विधायक चुने गये. वर्ष 1996 और 2002 में वह बीजेपी के टिकट पर विधानसभा पहुंचे. इसके बाद वह बहुजन समाज पार्टी में चले गये और बसपा के टिकट पर वर्ष 2007 में घोसी विधानसभा की सीट जीती. इसके बाद वह वर्ष 2017 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े और जीत दर्ज की. उत्तर प्रदेश में पिछड़ी जाति का बीजेपी में बड़ा चेहरा होने के कारण उन्हें उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग का चेयरमैन भी बनाया गया.

NEW DELHI: The government Saturday transferred two governors and made fresh appointments in some states.Former interlocutor on Naga talks R N Ravi has been appointed as Nagaland governor, according to a Rashtrapati Bhavan communique. Noted lawyer and former Janata Dal MP Jagdeep Dhankhar was appointed as the West Bengal governor.Madhya Pradesh Governor Anandiben Patel has been shifted to Uttar Pradesh and her place will be filled by Bihar Governor Lal ji Tandon, the communique said.Phagu Chauhan will fill replace Tandon as Bihar governor.Ramesh Bais has been appointed as the governor of Tripura, it said.