चैनराम बाबा समाधि परिसर में एसडी कान्वेट के छात्रों ने किया पौध रोपण

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सहतवार(बलिया)। पौध रोपण अभियान के तहत एसडी कान्वेट विद्यालय परिवार के छात्र व शिक्षकों ने श्रीचैनराम बाबा समाधि परिसर में मंगलवार को पौधारोपण किया. इस अवसर पर 110 आम, जामुन व सागौन आदि के पौधे लगाये गये.
प्रबन्धक सूर्यदेव सिह ने बच्चों व अध्यापको सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए. उन्होंने कहा की अनेक कारणों से आज हमारा पर्यावरण हमारे जीवन का अधार है. आज प्रदूषण कै कारण कई तरह की बीमारियां फैल रही है. प्रदूषण को समाप्त करने और पर्यावरण को संरक्षित करने में पेड़ पौधों का महत्वपूर्ण योगदान है. वन ही जीवन है. हम सब मिलकर संकल्प ले की एक एक पौध हम सभी लगाएगे और उसका देख रेख करेगे.
इस अवसर पर हंसराज सिह. विश्वाजीत सिह, शिवरतन साहनी, अखिलेश वर्मा, राजेश कुमार.गुड्डू.आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.