जनता का था आरोप, दरोगा सिपाही का हुआ तबादला

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सिकंदरपुर(बलिया)। मनियर थाना पर तैनात एक एएसआई तथा 2 कांस्टेबल का स्थानांतरण हो गया है. इसकी पुष्टि प्रभारी थानाध्यक्ष मनियर चंद्रभानु यादव ने की. इस स्थानांतरण को बड़ा गांव में मुनि ब्रह्म स्थान पर के पुजारी लखन दास उर्फ लक्ष्मण (मौनी बाबा) पर हुए तथाकथित हमले से जोड़कर देखा जा रहा है.
गौरतलब हो कि विगत दिनों मुनि ब्रह्म स्थान पर के पुजारी लखन दास उर्फ लक्ष्मण (मौनी बाबा) पर एक वर्ग विशेष के लोगों ने उस समय कथित तौर पर हमला कर दिया था. जब वे शौच से वापस लौट रहे थे.
घटना के विरोध में ग्रामीणों ने भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दूबे के नेतृत्व में मनियर थाने का घेराव करते हुए बवाल काटा था. आरोप लगाया था कि बीट के दरोगा तथा सिपाही पुजारी के हमलावरों को बचा रहे है. हमलावरों को थाने पर मेहमान की तरह आवभगत किया जा रहा है.
ग्रामीणों का आरोप यह भी था कि हलका के सिपाही एवं दरोगा की भूमिका अवैध धंधों में भी संदिग्ध है. भाजपा जिलाध्यक्ष ने इनकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की थी. माना जा रहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उपनिरीक्षक चक्रपाणि मिश्रा, कांस्टेबल हरिश्चंद्र यादव व श्यामजी भारती का यहां से ट्रांसफर किया गया है.