DSO नहीं किए कार्यवाई तो CM को भेजा शिकायती पत्र

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

अधिक दर लेकर कम मात्रा में राशन देने का आरोप

सहतवार(बलिया)। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नं 5 व 11 के कोटेदारों द्वारा राशन वितरण मे धांधली करने से परेशान वार्ड नं 5 के सभासद व पात्र राशन कार्ड धारको द्वारा डीएसओ बलिया को शिकायती पत्र देने के वावजूद कोई कार्यवाही नही होने से आक्रोशित लोगो ने मुख्यमन्त्री को शिकायती पत्र देकर जाँचकर कार्यवाही करने की गुहार लगायी है.
वार्ड नं 5 के सभासद पुनमदेवी व राशन कार्ड धारक गीतादेवी, सुनीता, आशादेवी, कबूतरीदेवी, बुचियादेवी, शिवान्तीदेवी, सोमारीदेवी आदि अन्य लोगो ने आरोप लगाया है कि कोटेदार द्वारा प्रति यूनिट 5 किलो की जगह 4 किलो , अन्त्योदय कार्ड पर 35 किलो की जगह 30 किलो जिसका दूसरी जगह वजन कराने पर गेहूँ, चावल भी कम रहता है. मिट्टी तेल भी कम दिया जाता है. वही सरकारी रेट से अधिक मूल्य पर राशन वितरण करते है. लोगो ने प्रशासन से जाँचकर कार्यवाही करने की गुहार लगाकर राशन वितरण मे सुधार कराने की माँग की है.