कोटवां में रोजेदारों ने मांगी देश में अमन व खुशहाली की दुआ

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

25 वर्षों से कोटवां के पूर्व प्रधान रमजान के महीने में एक दिन कराते हैं रोजा इफ्तार का आयोजन

बैरिया(बलिया)। कोटवां ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान विनोद सिंह ने शनिवार की शाम सैकड़ों रोजेदारों को रोजा इफ्तार कराया. इस कार्यक्रम में कोटवां ग्राम पंचायत के रोजेदारों के साथ ही दर्जनों हिन्दू समुदाय के लोगों ने भी भाग लिया. पूर्व प्रधान श्री सिंह द्वारा इफ्तार आयोजन का यह लगातार 25वां वर्ष था.
कोटवां गाँव में रोजा खोलने के निर्धारित समय से पूर्व रोजेदार व हिन्दू समुदाय के लोग इकट्ठा हो गए और परम्परागत ढंग से इबादत कर समय होते ही रोजा खोला.

तदुपरांत देश व समाज के अमन व खुशहाली की दुआ मांगी. इस अवसर पर मुहम्मद रसूल ने कहा कि पवित्र माह ए रमजान में रोजेदारों का रोजा खुलवाना बहुत पुण्य का काम है. उसमे भी जब उद्देश्य देश व समाज के अमन व खुशहाली का हो तो यह और भी खास हो जाता है. आयोजक विनोद सिंह पूर्व प्रधान ने भाग लेने वाले सभी रोजेदारों व साथ शामिल हिन्दू भाइयों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अपने शक्ति सामर्थ्य के अनुसार 25 वर्षों से रमजान माह में एक दिन यह आयोजन करता हूँ. हर बार पहले से अधिक लोग हमे उपस्थित होकर कृतार्थ करते हैं. यह क्रम आगे भी चलता रहेगा.

http://https://youtu.be/gL-vF8e220M

राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के बैरिया प्रतिनिधि अरविंद सिंह सेंगर ने कहा कि विनोद सिंह द्वारा आयोजित किया जाने वाला यह कार्यक्रम हिन्दू मुस्लिम एकता व आपसी भाईचारा को कायम रखने का मिशाल है. कार्यक्रम में मुहम्मद मंजूर, शकील खान, मंसूर आलम, शहाबुद्दीन, मीनू राईडर, मु निजामुद्दीन, मु इस्लाम, नेक मुहम्मद सहित सैकड़ों रोजेदारों के अलावा निर्भय नारायण सिंह, धनंजय सिंह, जयराम सिंह(मामा), अशोक सिंह, जयप्रकाश सिंह, छोटेलाल वर्मा, प्रेमचंद सर्राफ, अजय खरवार, रामअवध सिंह, लक्ष्मण सिंह आदि रहे. सभी आगन्तुकों की अगवानी श्रीराम सिंह “मैनेजर सिंह” ने किया.