कांग्रेस वर्किंग कमेटी के जनरल सैक्रेटरी मोहन प्रकाश ने कहा वह नोटबंदी किए, आप नोटबंदी करें

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बांसडीह(बलिया)। इस देश में कल एक बहुत बड़ी घटना घटी देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के हत्यारे को भाजपा के एक लोकसभा प्रत्याशी द्वारा महिमामण्डित करना देश का अपमान हैं. वही हमारे देश के प्रधानमंत्री द्वारा स्वयं वैसे प्रज्ञा ठाकुर का गुणगान कर चुके है. ये बहुत ही चिंता का विषय है . उक्त बाते बांसडीह कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व कांग्रेस वर्किंग कमेटी के जनरल सैक्रेटरी मोहन प्रकाश ने प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कहा की यह बयान बलिया के लोगो का अपमान हैं. जिस बलिया के लोगों का देश के आजादी में उल्लेखनीय भूमिका रही है. जिसे कभी भुलाया नही जा सकता . श्री प्रकाश ने कहा की आज की पीढ़ी व नई पीढ़ी से मुझे कहना हैं की उनके पुरुखों का अपमान हैं जिन्होंने भी किया है उनको जबाब जरूर देना. श्री प्रकाश ने कहा कि इंसाफ खतरे में हैं इंसानियत, संविधान खतरे में है. संविधान में जो गरीब को जो अधिकार मिला है वह भी खतरे में हैं. आप सतर्क हो जाय . अभी तक प्रधानमंत्री ने 2014 के वादों के हिसाब से वोट नही मांगा चुनाव हिंदुस्तान में हो रहा हैं लेकिन 70 फीसदी नाम पाकिस्तान का नाम लेकर हो रहा हैं . जब की पाकिस्तान के प्रधान मंत्री को शपथ में बुलाने के साथ ही बिन बुलाये पाकिस्तान गए . आज देश की आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब हैं. इस वर्ष का सम्पूर्ण राजस्व 11 फीसदी कम हुआ है. जो की 1लाख 6 करोड़ रुपया कम हैं. मोदी सरकार द्वारा रिजर्ब बैक से 26 करोड़ रुपया निकालने का काम किया है. जिस पर उर्जित पटेल त्यागपत्र देने का काम किया. इनके कार्यप्रणाली से बहुत से धनाढ़्य विदेश चले गए तथा दूसरे तरफ सरकार नियम बना रही हैं की कोई भी बैंक दिवालिया होने पर चाहे आप उस बैंक में जितना भी रुपया रखे हो आपको एक लाख से अधिक वापस नही होगा. नोटबन्दी से पचास लाख नौकरियां कर रहे थे. उनकी नौकरियां गयी. जीएसटी से मध्यम वर्ग तबाह हुआ नोटबन्दी, रोजगार बंदी सब तबाह हो गया. श्री प्रकाश ने कहा की हम जनता से अपील करते हैं की वह इस बार वोट बंदी करे. तथा सलेमपुर क्षेत्र के योग्य उमीदवार डॉ राजेश मिश्र विजयी बनाने की अपील की.