जानिए कब और क्यों रहेगा इन ट्रेनों का परिचालन बंद

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी रेल मंडल अंतर्गत अलग-अलग रेलखंड पर स्थित समपार पर सीमित ऊंचाई का सब-वे का निर्माण किया जाना है. इसे लेकर 12 से 31 मई तक रेलखंडों पर ट्रेनों के परिचालन में परेशानी होगी. रेल प्रशासन की ओर से गाड़ियों के निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, रि-शिड्यूलिग एवं नियंत्रण कर परिचालित किया जाएगा. पूर्व-मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने डीआरएम को पत्र जारी किया है.

इन ट्रेनों का रद्द रहेगा परिचालन

  • 21, 22, 23, 27 एवं 28 मई को प्रस्थान करने वाली 55073 नरकटियागंज-गोरखपुर सवारी गाड़ी
  • 20, 21, 22, 26 एवं 27 मई को प्रस्थान करने वाली 55074 गोरखपुर-नरकटियागंज सवारी गाड़ी
  • 12 एवं 13 मई को प्रस्थान करने वाली 15111/15112 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस
  • 20 से 22 मई तक प्रस्थान करने वाली 15105/15106 छपरा-गोरखपुर-छपरा एक्सप्रेस
  • 20 से 22 मई तक प्रस्थान करने वाली 05105/015106 गोरखपुर-बस्ती-गोरखपुर विशेष गाड़ी
  • 20, 21, 22, 26 एवं 27 मई को प्रस्थान करने वाली 55115/55116 छपरा-भटनी-छपरा सवारी गाड़ी
  • 26 मई को प्रस्थान करने वाली 55010 भटनी-छपरा सवारी गाड़ी
  • 22 मई को प्रस्थान करने वाली 55013 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी
  • 23 मई को प्रस्थान करने वाली 55014 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी मार्ग परिवर्तन कर परिचालित होंगी ट्रेनें
  • 19 एवं 25 मई को कटिहार से प्रस्थान करने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते परिचालित होगी.
  • 20 एवं 26 मई को सीतामढ़ी से प्रस्थान करने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-मऊ के रास्ते परिचालित होगी.
  • 20 एवं 25 मई को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते परिचालित होगी.
  • 20 मई को आदर्शनगर दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 15280 आदर्शनगर-सहरसा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते परिचालित होगी.
  • 20 एवं 25 मई को आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली 14006 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-बलिया-छपरा के रास्ते परिचालित होगी.
  • 21 मई को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान पर औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते परिचालित होगी.
  • 21 मई को आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली 14016 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान पर औड़िहार-मऊ-भटनी के रास्ते परिचालित होगी.
  • 25 मई को उदयपुर से प्रस्थान करने वाली 19601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते परिचालित होगी.
  • 26 मई को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते परिचालित होगी.
  • 25 मई को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते परिचालित होगी.
  • 26 मई को बरौनी से प्रस्थान करने वाली 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते परिचालित होगी.
  • 30 मई को सीतामढ़ी से प्रस्थान करने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ-औड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-गाजीपुर सिटी-औड़िहार के रास्ते परिचालित होगी।
  • शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन कर परिचालित होंगी ट्रेनें
  • 16 मई को शाहगंज से प्रस्थान करने वाली 55138 शाहगंज-बलिया सवारी गाड़ी मऊ में टर्मिनेट होगी तथा 16 मई, 2019 को प्रस्थान करने वाली 55139 बलिया-शाहगंज सवारी गाड़ी मऊ से ओरिजिनेट होगी.
  • 29 मई, 2019 को बलिया से प्रस्थान करने वाली 15008 लखनऊ-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस भटनी में टर्मिनेट होगी तथा 30 मई, 2019 को प्रस्थान करने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ एक्सप्रेस भटनी से ओरिजिनेट होगी .
  • 21 मई 2019 को लखनऊ से प्रस्थान करने वाली 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस बलिया में टर्मिनेट होगी तथा 22 मई 2019 को प्रस्थान करने वाली 15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस बलिया से ओरिजिनेट होगी.
  • 21 मई 2019 को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली 55014 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी बलिया में टर्मिनेट होगी तथा 22 मई 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 55013 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी बलिया से ओरिजिनेट होगी.
  • रि-शिड्यूलिग होकर परिचालित होने वाली ट्रेनें
  • 21 मई को लखनऊ से प्रस्थान करने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस 90 मिनट रि-शिड्यूल कर गोरखपुर से परिचालित होगी.
  • 21 मई को प्रस्थान करने वाली 55020 गोरखपुर-छपरा सवारी गाड़ी 60 मिनट रि-शिड्यूल कर गोरखपुर से परिचालित होगी.
  • 22 मई को प्रस्थान करने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 120 मिनट रि-शिड्यूल कर गोरखपुर से परिचालित होगी.
  • नियंत्रित होकर परिचालित होंगी ट्रेनें
  • 20 मई को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस वाराणसी मंडल पर 45 मिनट नियंत्रित कर परिचालित होगी.
  • 21 मई को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दरभंगा एक्सप्रेस वाराणसी मंडल पर 35 मिनट नियंत्रित कर परिचालित होगी.
  • 21 मई को अजमेर से प्रस्थान करने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस वाराणसी मंडल में 70 मिनट नियंत्रित कर परिचालित होगी.
  • 26 मई को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस वाराणसी मंडल में 30 मिनट नियंत्रित कर परिचालित होगी.