मिर्जापुर में खड़े ट्रक से भिड़ी रोडवेज बस, बलिया के लोगों समेत 14 घायल

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

मिर्ज़ापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित लखनियादरी मोड़ के पास रेनुकूट से चलकर वाराणसी जा रही यात्रियों से भरी बस ने सड़क के किनारे खराब खड़ी गिट्टी से लोड ट्रक में टक्कर मार दी. हादसे में 14 लोग जख्मी हो गए, जिनमें से 10 पुरुष, तीन महिलाएं एवं दो बच्चे शामिल हैं. हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बस से बाहर निकाला और डायल 100 वाहनों की मदद से अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने आठ लोगों की हालत गंभीर बताते हुए ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. जिसमें से तीन की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. बाकी का इलाज सीएचसी अहरौरा पर चल रहा है.

पुलिस ने घायलों के परिजनों को हादसे की सूचना दी। जिसके बाद सभी के परिजन मौके पर पहुंच गए। वहीं घायल यात्रियों ने बताया कि रोडवेज बस रेनुकूट सोनभद्र से वाराणसी के लिए चली थी. इसमें कुल 35 यात्री सवार थे. बस जब लखनियादरी मोड़ के पास पहुंची तो पहले से खराब हालत में बीच रोड पर खड़ी ट्रक में अनियंत्रित होकर भिड़ गई. जिससे बस में कई सवारी घायल हो गए. घटना के बाद दोनों ही वाहनों के ड्राइवर और खलासी फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

गंभीर रूप से घायलों में रमाशंकर यादव पुत्र सरल यादव (32) निवासी मेहुली कैलाशपुर बलिया, सोनू यादव पुत्र तेज नारायण (28)शंकरतेज बलिया,अलाउद्दीन पुत्र मलंगा (60) कछवा मिर्ज़ापुर, नरेंदर सिंह पुत्र श्याम नारायण (37)निवासी सेमरा रसड़ा बलिया, नब्या सिंह पुत्री नरेन्द्र सिंह (3)निवासी सेमरा रसड़ा बलिया, राजेन्द्र सिंह पुत्र इंद्रदेव(40) निवासी खुदुरा बुआव भभुआ बिहार, सुरेश कुमार गुप्ता पुत्र सदानंद (44) रेनुकूट सोनभद्र, रंजना पाठक पत्नी दिनेश(41) निवासी वीरभान पुर ,जलालपुर, जौनपुर, पीयूष कुमार पाठक पुत्र दिनेश पाठक(17)वीरभान पुर जलालपुर जौनपुर, अमृता सिंह पत्नी नरेंदर सिंह (28) निवासी सेमरा रसड़ा बलिया, मुकेश कुमार पुत्र अयोध्या प्रसाद (26)निवासी रेनुकूट हाईटेक कालोनी पिपरी, बैजंती शाहू पत्नी धर्मराज शाहू (40) निवासी कोतवाली जौनपुर, विपिन दुबे पुत्र रामदुलार(24) निवासी रामपुर दुबे मालीपुर अम्बेडकर नगर, व एक अन्य शामिल है.