स्वीप कार्यक्रम के तहत चित्रकला, रंगोली तथा मेहंदी प्रतियोगिता

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया। स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला स्पोर्टस स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में 4 मई को चित्रकला, रंगोली तथा मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसमें अधिक से अधिक प्रतिभागियों की सहभागिता के लिए बीएसए/नोडल अधिकारी स्वीप संतोष कुमार राय ने खंड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है. सभी प्रतिभागियों को जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से प्रमाण पत्र दिया जायेगा. साथ ही विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जायेगा.
नोडल अधिकारी बीएसए सन्तोष राय ने बताया कि यह प्रतियोगिता जूनियर, सीनियर तथा उच्च शिक्षा वर्ग में विभाजित की गयी है. जूनियर वर्ग में कक्षा 6 से 8, सीनियर वर्ग में 9 से 12 तथा उच्च शिक्षा वर्ग में समस्त कला अनुदेशक, इच्छुक शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अन्य कोई भी प्रतिभाग कर सकता है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इच्छुक प्रतिभागी मोबाइल नम्बर 9335013777 पर चार मई को प्रात: 8 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है. सम्पूर्ण कार्यक्रम नि:शुल्क व राष्ट्रीय महत्व का है. प्रतिभागी अपने साथ रंग, पेंट व ब्रश लेकर आयेंगे, शेष सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी।