आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराई कार, आठ लोगों की मौत

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गुरुवार को एक कार और ट्रक की भिड़ंत में कार सवार 8 लोगों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला. 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि दो लोगों ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया.
क्षेत्राधिकारी (सीओ) फतेहाबाद प्रभात कुमार के मुताबिक जौनपुर के बदलापुर में देव रायपुर निवासी सदाफल यादव पुत्र राम सिंह यादव अर्टिगा कार से अपने साथियों को लेकर आगरा अंबेडकर विश्वविद्यालय की खंदारी परिसर में टीचर के पद के लिए साक्षात्कार देने आ रहे थे.
तभी आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उनकी कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक में भीड़ गई. जोरदार टक्कर में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायलों ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया. मरने वालों में कार चालक भी शामिल है. वहीं दुर्घटना के बाद ट्रक चालक घटनास्थल पर वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त हो चुकी है.

– सदाफल यादव पुत्र राम सिंह यादव निवासी देव रायपुर, बदलापुर, जौनपुर.
– कमलेश यादव पुत्र संवाद लाल यादव निवासी ओइया, पूराइन, जौनपुर.
– कमलेश कुमार पांडे पुत्र बाबूराम पांडे निवासी मकान नंबर 34, बाग बहार, थाना पवई, आजमगढ़.
– अखिलेश यादव पुत्र तुलसी प्रसाद यादव निवासी घाटी, जौनपुर.
– राजेश यादव पुत्र संतोष यादव चिद्दी पुर, थाना सराय ख्वाजा, जौनपुर.
– राकेश पुत्र उमाशंकर निवासी ओइया, पुराइना, जौनपुर.
– नागेश यादव निवासी चिद्दी पुर, जौनपुर.
– अनिल कुमार पुत्र राम अवध विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं