पं कौशल कुमार मिश्र “त्रिवेणी त्रिकाल कालचक्र चूड़ामणि” सम्मान से सम्मानित

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

प्रयागराज कुम्भ में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय विश्व ज्योतिष सम्मेलन 2019 में हुए सम्मानित

बैरिया(बलिया)। प्रयाग राज कुम्भ में बजरंग दास मार्ग सेक्टर छः में आयोजित 40वें अन्तर्राष्ट्रीय विश्व ज्योतिष सम्मेलन 2019 में क्षेत्र के माधो मिश्र के टोला (जगदेंवा) निवासी पं कौशल कुमार मिश्र अधिवक्ता को “त्रिवेणी त्रिकाल कालचक्र चूड़ामणि” सम्मान से सम्मानित किया गया है। सम्मेलन में हिन्दुस्तान के ख्यातिप्राप्त ज्योतिष विज्ञान विशेषज्ञ डा. प्रो. जे. जाह्नवी, श्री श्री 1008 श्री रविशंकर जी महाराज (तक्षक पीठाधीश्वर) के हाथों श्री मिश्र को सम्मानित किया गया।

भारतीय ज्योतिष विज्ञान के विभिन्न बिन्दुओं पर श्री मिश्र के उदाहरण, प्रमाण व सत्यता के आधार पर व्याख्यान के आधार पर निर्णायक मण्डल ने इन्हें त्रिवेणी त्रिकाल कालचक्र चूड़ामणि सम्मान के लिए चुना। सम्मेलन में डा मीनाक्षी शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय महिला ज्योतिष डा रेखा बंका, प्रशान्त महाराज, महर्षि मुकेश कुमार शर्मा, जितेन्द्र धनछोलिया, पं बृजेश मिश्र सहित दो सौ ज्योतिष शास्त्र के ज्ञाताओं ने भाग लिया। श्री मिश्र के इस उपलब्धि पर श्रीनाथ सिंह नेताजी, अशोक कुमार श्रीवास्तव, अविरल ओझा, पत्रकार वीरेन्द्र नाथ मिश्र, शिक्षक अशोक मिश्र, मुन्ना कुंवर, आनंद मोहन मिश्र आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।