सरस्वती प्रतिमा विसर्जन को जा रहे ट्रैक्टर ट्राली में उतरा करेंट, दो युवकों की मौत, पांच गम्भीर

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

ट्राली पर ऊंचाई तक बंधा था डिजे सेट, टकराया विद्युत तार से

बैरिया(बलिया)। थाना क्षेत्र के पूर्वी भवन टोला (जयप्रकाश नगर) गांव से बुधवार की शाम गंगा किनारे मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन करने के लिए जुलूस जा रहा था. जुलूस में ट्रैक्टर की ट्राली पर प्रतिमा लेकर जाते समय ट्रैक्टर ट्राली पर बंधे लाउडस्पीकर से हाई टेंसन का तार छू जाने से ट्रैक्टर मे बिजली का करेंट उतर गया. जिसके स्पर्शाघात से दो युवकों की ठौरे मौत हो गयी. जबकि आधा दर्जन युवक करेंट से गम्भीर रूप से झुलस गए. आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वी भवन टोला के युवक प्रति वर्ष की भांति इस बार भी मां सरस्वती की प्रतिमा पण्डाल बना कर रखे थे. तीन दिनों तक पूजन अर्चन के बाद बुद्धवार को लगभग तीन बजे ट्रैक्टर ट्राली पर प्रतिमा लाद कर विसर्जन के लिए गंगा तट पर जा रहे थे. ट्रैक्टर ट्राली पर लाउडस्पीकर बंधा हुआ था, और तेज संगीत बज रहा था, तभी हाई टेंसन बिजली के तार से लाउडस्पीकर छू गया. ट्रैक्टर ट्राली में करेंट उतर गया. जिसके चपेट में आए मयंक सिंह 18 वर्ष पुत्र धनंजय सिंह व छोटू कुमार सिंह 20 वर्ष पुत्र सिन्धु सिंह निवासी पूर्वी भवन टोला की ठौरे मौत हो गयी. जबकि चन्दन कुमार सिंह 18 वर्ष पुत्र योगेन्द्र सिंह, कृष्णा 17 वर्ष पुत्र रामनाथ पण्डित, गोलू कुमार सिंह 18 वर्ष पुत्र अनूप सिंह, आनन्द सिंह 22 वर्ष पुत्र वैभव सिंह, रजनीश कुमार सिंह 20 वर्ष पुत्र वीरेन्द्र सिंह झुलस कर गम्भीर रुप से घायल हो गये. अन्य आधा दर्जन युवक साधारण रूप से घायल है. घायलों में रजनीश की हालत चिन्ताजनक है. गम्भीर रुप से झुलसे सभी युवकों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है. उधर ट्रैक्टर ट्राली में आग लग गयी थी. जिससे ट्रैक्टर ट्राली पर रखे गये सभी सांउड बाक्स व अन्य सामान जलकर खाक हो गये. ट्रैक्टर ट्राली भी क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गयी है. इस घटना के बाद गांव मे कोहराम मच गया है.