बैरिया के बैंकों में अन्दर से बाहर तक उचक्के व ठग सक्रिय, घटनाओं से दहशत

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

इलाहाबाद बैंक शाखा बैरिया से 25 हजार की ठगी, एसबीआई कोटवां से निकले ग्राहक से मारपीट कर 37 हजार की हुई छिनैती

बैंकों पर रही पुलिस की ड्यूटी, बावजूद घटी घटनाएं

बैरिया(बलिया)। स्थानीय थानान्तर्गत रानीगंज बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा कोटवां से धन निकाल कर बाहर निकल रहे ग्राहक को फार्म भरवाने के बहाने मारूति कार से मांझी पुल पर ले जाकर मारपीट कर घायल कर उसके पास के 37हजार रूपए व मोबाइल छीन लिया गया. घटना सोमवार को दोपहर एक बजे के लगभग की है. मांझी से लगभग तीन बजे बैंक शाखा पर आकर पीड़ित ने जब हाल सुनाया तो भीड़ जुट गई. सूचना दिए जाने के एक घन्टे बाद मौके पर पुलिस पहुंची.
थाना क्षेत्र के ही हनुमानगंज निवासी पीडित रमाशंकर यादव ने बताया कि वह बैंक के अपने बचत खाता संख्या 11038427461 से 37000 रूपया निकाले. बैंक की भीड़ मे दो लोग मेरे आसपास ही थे. जो निकलते समय गेट पर हमसे निकासी का फार्म भरने को कहे. पासबुक मारूति मे रखे होने की बात कह कर मारूती तक ले गए और जबरजस्ती हमे मारूती मे ढकेल कर अगल बगल से दबा कर बैठ गए और मांझी पुल पर ले जाकर मारने लगे और मेरे पास का 37 हजार रूपया तथा मेरी मोबाइल छीन कर हमे गाडी से ढकेलकर छपरा की ओर चले गए. गाडी मे पांच लोग थे.

बैरिया इलाहाबाद बैंक व रानीगंज स्टेट बैंक मे एक ही दिन मे हुई दो घटनाओं से बैंक उपभोक्ताओं मे दहशत का माहौल है. सवाल उठाया जा रहा है कि एक ओर जहां बैंक मे सुरक्षा व्यवस्था मे पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगती है. वहीं बैंको मे अपराधिक प्रवृत्ति के लोग धडल्ले से घुस कर ग्राहको मे घुल मिल कर छिनैती व ठगी कर रहे है.

उधर इलाहाबाद बैंक शाखा बैरिया से सोमवार को दोपहर में 25 हजार रूपया निकालकर ले जा रहे युवक से ठगों ने दो लाख देने के नाम पर ठग लिए. ठगी का शिकार हुए व्यक्ति के शोर मचाने पर जब तक लोग जुटे तबतक ठग फरार हो चुके थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने दूर तक तलाशा लेकिन ठगो का पता नही लग सका.
थाना क्षेत्र के सोनबरसा लीलाछपरा निवासी अशोक तुरहा पुत्र बांगुर तुरहा अपनी पत्नी के साथ बैरिया बाजार स्थित इलाहाबाद बैंक शाखा से 25 हजार रूपये निकाला. ठग बैंक से ही उसके साथ हो लिए. पोखरे के पास तक पहुंचते पहुंचते ठग उसे रुमाल मे दो हजार के नोट के बीच कागज लिपटे बंडल के दो लाख रूपये देने के नाम पर ठग लिए. पीड़ित के हाय तौबा मचाने पर पहुंचे बैरिया चौकी इंचार्ज दिलीप सिंह ने दूर तक तलाश किया. बैंक में सीसी टीवी फूटेज खंगालने के बावजूद कुछ भी फोटो नहीं मिला.
सबसे अहम बात यह रही कि बैंक का सीसी कैमरा लम्बे समय से डेड है.