प्रसपा के बिना प्रदेश में कोई भी गठबंधन सफल नहीं हो सकता: शिवपाल

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बोले बोल:-

चाटुकारों के चलते सपा न सिर्फ खण्ड-खण्ड हो गयी बल्कि विधानसभा चुनाव में 43 सीटों पर सिमट गई

भाजपा सरकार में आमजन को कौन पूछता है. यहाँ तो सांसद विधायक और मंत्रियों की भी नहीं सुनी जाती

सहतवार(बलिया)। सपा व बसपा का गठजोड़ एक बेमेल गठबंधन है. दोनों के मुखिया धोखेबाज हैं. एक ने पिता को धोखा दिया तो दूसरे ने भाजपा और कांग्रेस को. लोकसभा चुनाव में सत्ता के लालच में हुई युगलबंदी को जनता सिरे से खारिज कर देगी. प्रसपा के बिना प्रदेश में कोई भी गठबंधन सफल नहीं हो सकता. यह बात प्रसपा लोहिया के प्रमुख शिवपाल यादव ने शनिवार को पूर्व चेयरमैन व प्रमुख समाजवादी नेता स्वर्गीय बद्री नाथ सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

पुण्यतिथि समारोह के बाद मीडिया से बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि गेस्ट हाउस कांड को लेकर मैं आज भी नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हूं. तत्कालीन परिस्थितियों में भी मैने इसके लिए पहल किया था. लेकिन बहन जी को यह मंजूर नहीं था. बेशक, बसपा प्रमुख को इसकी मांग करनी चाहिए ताकि झूठ का पर्दाफाश हो सके. एक प्रश्न के जबाव में कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार आम आदमी की समस्या दूर करने के बजाय अलग-अलग प्रपंच फैलाकर उनका ध्यान मुख्य समस्या से हटाने में लगी है. नौकरशाही पूरी तरह बेलगाम है. थाने तहसील में अधिकारी किसी की बात नहीं सुन रहे हैं. आम आदमी की छोड़िये, भाजपा के विधायक और मंत्री की बात भी अधिकारी नहीं सुन रहे हैं.

शिवपाल यादव ने भाजपा पर प्रहार करने के साथ ही सपा-बसपा पर भी तंज किया. विभाजन के दर्द को बयां करते हुए कहा कि चाटुकारों के चलते सपा न सिर्फ खण्ड-खण्ड हो गयी बल्कि विधानसभा चुनाव में 43 सीटों पर सिमट गई. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि होशियार रहना, आपके यहां के कुछ लोग घर में आग लगाने का काम करते हैं. समाजवादी पार्टी के विघटन में इनका बहुत बड़ा हाथ है. इन चापलूसों से आपको बचना है. ये वे लोग हैं जिन्हें हमने झोपड़ी से महल तक पंहुचा दिया.

भाजपा पर चलाए शब्दों के तीर

केन्द्र की मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए शिवपाल ने कहा कि भ्रष्टाचार समाप्त करने का वादा करने वाली भाजपा सरकार में अनाचार, कदाचार व भ्रष्टाचार सर चढ़ कर बोल रहा है. थाना से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक धन उगाही के सेंटर बने हैं. देश को कर्ज से मुक्त कराने का सपना दिखाने वाले मोदी के राज में लगातार कर्ज बढ़ रहा है. बजट का 18% भाग ब्याज के रूप में दिया जा रहा है. सबका साथ- सबका विकास का नारा भी आज बेमतमब साबित हो रहा है. किसान, गरीब, मजदूर, व्यापारी सभी दु:खी और परेशान हैं. इनको मेहनत का प्रतिफल नहीं मिल पा रहा है. कहा कि मिल रहे भारी जन समर्थन के कारण प्रसपा आने वाले दिनों में राष्ट्रीय स्तर पर अपना पहचान बनाने में सफल होगी.

इस दौरान बद्रीनाथ सिंह सेवा संस्थान के सदस्यों द्वारा 51 किलो की माला पहना कर शिवपाल का स्वागत किया गया. उन्हें चांदी का मुकुट तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

पुण्यतिथि समारोह के बाद मीडिया से बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि गेस्ट हाउस कांड को लेकर मैं आज भी नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हूं. तत्कालीन परिस्थितियों में भी मैने इसके लिए पहल किया था. लेकिन बहन जी को यह मंजूर नहीं था. बेशक, बसपा प्रमुख को इसकी मांग करनी चाहिए ताकि झूठ का पर्दाफाश हो सके. एक प्रश्न के जबाव में कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार आम आदमी की समस्या दूर करने के बजाय अलग-अलग प्रपंच फैलाकर उनका ध्यान मुख्य समस्या से हटाने में लगी है. नौकरशाही पूरी तरह बेलगाम है. थाने तहसील में अधिकारी किसी की बात नहीं सुन रहे हैं. आम आदमी की छोड़िये, भाजपा के विधायक और मंत्री की बात भी अधिकारी नहीं सुन रहे हैं.