राजकीय पशु चिकित्सालय रामपुर दिघार में कभी-कभार ही दिखते हैं चिकित्सक

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

इलाके में पशु चिकित्सा बेपटरी, पशु पालकों में आक्रोश

रामगढ़(बलिया)। क्षेत्र के राजकीय पशु चिकित्सालय रामपुर, दीघार में पर अक्सर पशु चिकित्साधिकारी के न रहने से पशुपालकों के मवेशियों का इलाज कराने में कभी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कभी- कभी तो इलाज के अभाव में पशु दम तोड़ दे रहे है, इसको लेकर के पशु पालकों में आक्रोश है. कई बार पशु पालकों ने पशु चिकित्सालय रामपुर, दीघार पर तैनात पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अग्रेश सिंह यादव के खिलाफ समाज सेवी पुतुल तिवारी के नेतृत्व में शिकायती पत्र जिलाधिकारी से लगायत मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को सौपा. जिसमे आरोप लागया हैं कि महीने में एक से दो दिन ही डॉक्टर साहब अस्पताल पर आते है और पूरे माह की उपस्थिति बना लेते है. क्षेत्र के पुतुल तिवारी, रामायण वर्मा, जलील अंसारी, मिथिलेश सिंह, प्रह्लाद सिंह, संतोष कुमार पांडेय, राजेन्द्र साह, सुरेश तुरहा आदि पशुपालकों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते हुए चिकित्साधिकारी का स्थानांतरण कर नए चिकित्साधिकारी की तैनाती की मांग की है. इस बावत मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक मिश्रा ने बताया कि रामपुर, दीघार पशु चिकित्सालय पर तैनात चिकित्साधिकारी की जिम्मेदारी अन्य चार पशु चिकित्सालय बाबूबेल, मून छपरा, बसुधरपाह और सोनवानी पर भी है. जिसके चलते दिक्कत हुई है. शासन को इस संदर्भ में पत्र लिखकर और चिकित्सकों की मांग की गई थी. जिसमें जिले को पांच नए चिकित्सक़ मिले है. लेकिन अभी इन्होंने जॉइन नही किया. जॉइन करते ही इन सभी की तैनाती कर दी जाएगी. जिसके बाद से परेशानी दूर हो जाएगी.