गृह नगर में भाजपा नेत्री केतकी सिंह का हुआ गर्मजोशी के साथ अभिनन्दन

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

वक्ताओं ने कहा केतकी सिंह के पुनर्वापसी से भाजपा में हुआ नई ऊर्जा का संचार

सुखपुरा(बलिया)। ग्राम पंचायत सुखपुरा स्थित शहीद पुस्तकालय एवं वचनायल के प्रंगण में भाजपा मे शामिल होने के बाद अपने गृह ब्लॉक बेरूआरबारी के सुखपुरा ग्राम पंचायत में पहली बार भारतीय जनता पार्टी की पूर्वांचल की फॉयर ब्रांड नेत्री केतकी सिंह के आगमन पर उनके सम्मान मे आयोजित सम्मान समारोह में क्षेत्रीय लोगो द्वारा 51किलो का माला एवं अंग वस्त्रम् से भाजपा कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया. ज्ञात हो कि केतकी सिंह बीते विधान सभा चुनाव में पार्टी से टिकट न मिलने से कार्यकर्ताओ के सम्मान में निर्दल चुनाव लड़कर महज पन्द्रह सौ मतो से चुनाव हार गई थी. तब पार्टी द्वारा निष्कासित कर दी गयी थी. जिसकी वजह से बांसडीह विधान सभा क्षेत्र के भाजपाई अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे थे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित महेन्द्र नाथ पण्डे द्वारा पुनः पार्टी में सम्मलित कराने पर बांसडीह ही नही पूरे पूर्वांचल के कार्यकर्ताओं
में खुशी का माहौल और नई ऊर्जा का संचार हुआ है.

जिसके क्रम में सुखपुरा स्थित शहीद पुस्तकालय व वचनायल स्थल पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम के साथ जनपद से आये वक्ताओं ने कहा कि केतकी सिंह के भाजपा में आने से पार्टी में नई ऊर्जा का संचार हुआ है. जनपद में तीन लोकसभा के सांसद एक राज्य सभा के सांसद तथा पांच पांच विधायक होने के बाद भी जनपद नेता विहीन लगता था. लेकिन श्रीमती सिंह के आजाने से पार्टी बहुत मजबूत हो गयी है. जिसका फायदा आगामी लोकसभा चुनाव मे देखने को मिलेगा. इस अवसर पर केतकी सिंह ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार जनहित मे कार्य कर रही है. जिसका परिणाम देखने को मिल रहा है. भाजपा हर वर्ग के विकास की पक्षधर है.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ दीनानाथ ओझा, बृजनाथ सिंह, लक्ष्मी चन्द सिंह, श्रीमती विमला गुप्ता, बसन्त सिंह, डॉ राजू वारसी, राजेश सिंह आदि लोगो ने सम्बोधित किया. इस मौके पर राँधा सिंह, बुचू सिंह, अनूप सिंह, विनीत सिंह, अप्पू सिंह, उमेश सिंह, श्रीराम वर्मा, राजू गुप्ता, प्रमोद उपाध्याय, श्रीमती विमला गुप्ता, अभीषेक सिंह, सत्य प्रकाश गुप्ता, अजीत मिश्रा, प्रवीण सिंह, गुड्डू, मनोज यादव, दीपू सिंह, प्रमोद सिंह तुफानी आदि लोग उपस्थित रहे. अध्यक्षता लक्ष्मी चन्द्र सिंह व संचालन बसन्त सिंह ने किया. स्वागत राजू वारसी ने किया.