डाउन सारनाथ एक्सप्रेस में रेवती सुरेमनपुर के बीच लूटपाट

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे छपरा- बलिया रेलखंड पर अज्ञात अपराधियों ने सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार की रात हथियार का भय दिखाकर दर्जनों यात्रियों से लाखों रुपए की संपत्ति लूट लिया. लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने यात्रियों के साथ मारपीट की. इस घटना में 3 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि दुर्ग से छपरा आने वाली डाउन सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में अपराधियों ने रेवती तथा सुरेमनपुर स्टेशनों के बीच किलोमीटर संख्या और 38/ 07 के पास चेन पुलिंग कर रोक दिया और कोच संख्या एस 09, 10 तथा 11 में लूटपाट की.

अपराधियों की संख्या करीब एक दर्जन होने की बात कही जा रही है. छपरा सदर अस्पताल में भर्ती घायल यात्रियों ने बताया कि ट्रेन को चेन पुलिंग कर रोकने के बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर लूटपाट शुरू कर दिया. लूटपाट का विरोध करने के कारण उन्हें घायल कर दिया गया. घायल यात्रियों ने बताया कि स्लीपर कोच में भी यात्रियों की संख्या कम थी. एस 09, 10, 11 के अलावा अगल-बगल के डिब्बों में भी अपराधियों ने लूट पाट की घटना को अंजाम दिया. इस घटना के कारण यात्रियों में भय व दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया. लूटपाट तथा मारपीट के कारण यात्रियों में अफरा तफरी मची रही. इस दौरान ट्रेन में तैनात रेलवे सुरक्षा बल के दो सिपाही लाठी और टार्च लेकर जब पहुंचे तो, अपराधी फरार हो गए. इस ट्रेन में रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल अरविंद कुमार यादव तथा अशोक कुमार यादव तैनात थे. घायल यात्रियों में सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के कोहरा बाजार निवासी वीरेंद्र कुमार सिंह के पुत्र रोहित कुमार, इसुआपुर थाना क्षेत्र के सहवा नवादा गांव के कृष्णा सिंह के पुत्र धर्मेंद्र कुमार सिंह तथा छपरा नगर थाना क्षेत्र के रावल टोला निवासी स्वर्गीय पीएन दास के पुत्र पुत्र संतोष चंद्र दास शामिल हैं. लूटपाट के बाद चेन पुलिंग में ट्रेन करीब 10 मिनट तक वहां खड़ी रही. घायल यात्री जब छपरा जंक्शन पहुंची, तब उन्हें आरपीएफ तथा जीआरपी के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया. फिलहाल इस घटना के बाद जीआरपी तथा आरपीएफ इसकी जांच कर रही है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है.