11वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा से याद किए गए शिक्षाविद स्व बालेश्वर प्रसाद

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बालभोज में शामिल हुए दो हजार से अधिक बच्चे

एक दर्जन से अधिक प्रतिभावान छात्र, छात्रा हुए पुरस्कृत, सम्मानित

सिकंदरपुर(बलिया)। क्षेत्र के गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में संस्था के संस्थापक स्वर्गीय बालेश्वर प्रसाद गुप्ता की ग्यारहवीं पुण्यतिथि धूमधाम के साथ मनाई गई. इस अवसर पर बाल भोज का भी आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 2000 से अधिक बालक एवं बालिकाओं ने बाल भोज का लुत्फ उठाया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक संजय यादव रहे. अपने संबोधन में उन्होंने स्वर्गीय बालेश्वर प्रसाद के जीवन वृत्तांत पर चर्चा किया. कहा कि वह एक महान शिक्षाविद थे. जिन्होंने निःस्वार्थ रूप से शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान किया है. उनकी स्मृति हमेशा स्मरणीय रहेगी. जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता है. कहा कि इस क्षेत्र में उन्होंने कई शिक्षण संस्थाओं को खोल कर क्षेत्र के पिछड़े इलाकों में भी शिक्षा रूपी ज्योति को जलाया है. जिसके लिए पूरा क्षेत्र ही उनके योगदान को भूल नहीं सकता है. इस दौरान एक दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं को विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए साइकिल, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. जबकि द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किए तीन दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं को दिवाल घड़ी, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष डा. रविंद्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज और गंगोत्री नेशनल स्कूल क्षेत्र का एक ऐसा स्कूल है, जिसमें छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए हर प्रकार के कार्य किए जाते हैं.

उन्होंने विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य सहित पूरे विद्यालय परिवार की भूरी भूरी प्रशंसा किया. प्रबंधक नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया तथा आभार प्रकट करते हुए कहा कि मैं अपने क्षेत्र के विधायक का आभारी हूं, जिन्होंने हजारों छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालय में निःशुल्क आरो प्लांट दिया. जिससे कि छात्र-छात्राओं को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके. इसके लिए वह तथा पूरा विद्यालय परिवार उनका आभारी रहेगा. इस अवसर पर राहुल गुप्ता, आलोक त्रिपाठी, अभिषेक सिंह, राजेंद्र सिंह, प्रमोद गुप्ता, भोलाा सिंह, मंजय राय, मुक्तेश्वर वर्मा, दिनेश राजभर, जय प्रकाश वर्मा, ओपी यादव, राकेश सिंह, अनिल पांडेय, अंजनी यादव, रवि राय, अतुलेेश यादव, प्रेम शंकर सिंह, प्रधानाचार्यय राजेश गुप्ता, हीरा लाल वर्मा, शेखर गुप्ता, मनिन्द्र गुप्ता, अनीता गुप्ता, कृति गुप्ता, रामजस राम, मदन गुप्ता, हेमंत राय, ओम प्रकाश वर्मा तेज प्रकाश पांडेय, कविंदर वर्मा, शुभेंद्र आदि लोग मौजूद रहे. अध्यक्षता केदार गुप्ता व संचालन सन्तोष शर्मा ने किया.