प्रतिभावान छात्रों ने टीडी कालेज में किया एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

विभिन्न विद्यालय के सैकड़ो छात्र-छात्राओं नें किया प्रतिभाग

बलिया। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उप्र के तत्वावधान में जिला विज्ञान क्लब, बलिया द्वारा राष्ट्रीय स्तर की वैज्ञानिक प्रयोगशाला/शोध संस्थान में वैज्ञानिक अभिरुचि एवं जागरुकता हेतु जिले के प्रतिभावान छात्रों को नवप्रवर्तन एवं उन्नयन में रुचि लेने हेतु श्री मुरली मनोहर टाउन पीजी कालेज, बलिया में एक दिवसीय भ्रमण कराया गया. जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक अतुल कुमार ने कार्यक्रम की रुपरेखा बताते हुए कार्यक्रम के उद्देश्यो पर प्रकाश डाला.
मुख्य अतिथि गम्भीर सिंह, एसडीएम बलिया ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण द्वारा निश्चय ही छात्र-छात्राओं का विकास होगा, तथा इससे उनके अन्दर की जिज्ञासा का भी समाधान सफलतापूर्वक होगा. भ्रमण के दौरान श्री मुरली मनोहर टाउन पीजी कालेज, बलिया के विज्ञान संकाय के विभागों, कृषि संकाय के विभागों, भूगोल, सैन्य विज्ञान तथा मनोविज्ञान विभाग के प्रयोगशालाओं में विभिन्न उपकरणों वैज्ञानिक के माध्यम से जानकारियों एवं ज्ञान का हस्तान्तरण किया गया. जिसमें मुख्य रुप से डाॅ. अशोक कुमार सिंह एवं डाॅ. अनिल सिंह ने कृषि संकाय, विभाग के अन्तर्गत जानकारी दिया. डाॅ. जेपी सिंह ने पादप रोग विज्ञान, डाॅ. बृजेश सिंह ने अनुवांशिकी व पादप प्रजनन, डाॅ. सुजीत कुमार सिंह ने कृषि किट विज्ञान तथा डाॅ. सुजीत वर्मा ने भौतिकी की विस्तृत जानकारी दिया. कार्यक्रम में उपस्थित प्रत्येक छात्रों ने प्रत्येक विभागों की प्रयोगशाला में जाकर उचित जानकारी प्रोफेसरों द्वारा प्राप्त किया.
उक्त कार्यक्रम में सनबीम स्कूल, अगरसण्डा, होली क्रास स्कूल, अमृतपाली, महर्षि वाल्मिकि विद्या मन्दिर, काजीपुरा, उषा पब्लिक स्कूल, एकवारी, होली फेथ स्कूल, फेफना, शक्ति स्थल स्कूल, चन्द्रशेखर नगर, राजकीय इण्टर कालेज, पैरा मेडिकल कालेज उमरगंज आदि विद्यालय के सैकड़ो छात्र-छात्राओं नें प्रतिभाग किया. कार्यक्रम का संचालन डाॅ. अशोक कुमार सिंह, टी.डी. कालेज ने तथा आभार जिला विज्ञान क्लब, बलिया सह समन्वयक डाॅ. सुधीर कुमार सिंह ने व्यक्त किया.