बलिया के मालवीय मुरली बाबू 125वीं की जयंती सोमवार को

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

टाउन एजुकेशनल सोसाइटी करेगी मुरली मनोहर संग्रालय का निर्माण: राकेश श्रीवास्तव

बलिया। जनपद के मालवीय मुरली बाबू की 124वीं जयंती 17 दिसम्बर दिन सोमवार को प्रातः 10ः30 बजे से टाउन इंटर कालेज के प्रांगण में स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर मनाई जायेगी. जयंती समारोह के मुख्य अतिथि उप्र सरकार के राज्यमंत्री उपेन्द्र तिवारी होंगे. यह जानकारी देते हुए टाउन एजुकेशनल सोसाइटी के सचिव राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जयंती समारोह में सोसाइटी द्वारा संचालित जिले के पांच शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहेंगे.
सचिव ने बताया कि अगले वर्ष मुरली बाबू की 125वीं जयंती पूरे साल जयंती वर्ष के रूप में मनाई जायेगी. इसक्रम में मुरली बाबू द्वारा स्थापित शिक्षक संस्थाओं, श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कालेज, श्री मुरली मनोहर टाउन महाविद्यालय, टाउन पाॅलिटेक्निक, गुलाब देवी बालिका इंटर कालेज, गुलाब देवी महिला महाविद्याल में पूरे वर्ष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि 125वीं जयंती वर्ष में सोसाइटी द्वारा ‘मुरली भवन‘ का निर्माण कर जनपद के मालवीय की स्मृतियों को संग्रहित कर उसे मुरली मनोहर संग्रहालय का स्वरूप प्रदान किया जायेगा.
इसक्रम में दो विशिष्ट सम्मान का सृजन किया जायेगा, जो संस्था से सम्बंधित विद्यालयों के एक पुरातन छात्र को तथा जनपद के किसी ऐसे विशिष्ट व्यक्ति को दिया जायेगा. जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय ख्याति अर्जित किया हो साथ ही पूरे वर्ष संस्थाओं में राष्ट्रीय व्याख्यान माला, स्मारिका का प्रकाशन, पुस्तक का प्रकाशन, सांस्कृतिक व साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन, राष्ट्रीय संगीत आदि कार्यक्रम पूरे वर्ष आयोजित किये जायेंगे. इसके साथ ही प्रयास किया जायेगा कि स्व. मुरली मनोहर जी की स्मृति में एक डाक टिकट जारी हो.
पत्रकार वार्ता में सोसाइटी के कार्यकारी अध्यक्ष बालकृष्ण अग्रवाल, टाउन पाॅलिटेक्निक प्रबंध समिति के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के सचिव डा. कमलेश श्रीवास्तव, टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सचिव सुधीर श्रीवास्तव, टाउन इंटर कालेज के सचिव अमर कुमार श्रीवास्तव व उपाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव तथा टाउन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अशोक कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे.