सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 101 जोड़े हुए एक दूजे के

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

योगी राज चैनराम बाबा के समाधि स्थल पर युवा शक्ति संस्थान के तत्वावधान में हुआ सामुहिक विवाह

सहतवार (बलिया)। योगी राज श्री चैनराम बाबा समाधि स्थल पर रविवार को युवा शक्ति संस्थान के तत्वावधान द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह योजना के तहत कुल 101जोड़े गाजे बाजे व मांगलिक गीतों के बीच परिणय सूत्र में बंध गये. जिसमें सभी कन्याओं का कन्यादान पिता ने किया. सामूहिक विवाह के साक्षी के रूप में क्षेत्र के हजारों लोग उपस्थित रहे.

शादी कार्यक्रम मे कही कोई व्यवधान पैदा न हो इसके लिए सीओ बांसडीह अशेक कुमार सिंह व सहतवार थानाध्यक्ष अपने हमराही सिपाहियो के साथ बराबर चक्रमण कर रहे थे.
सामूहिक विवाह कार्यक्रम वेदाचार्य पंडित दयाशंकर पाठक, उदयशंकर पाठक, भीमशंकर पाठक, अमित उपाध्याय, हर्षित उपाध्याय, विवेक शुक्ला सहित 111 पंडितो ने 101कन्याओं का विवाह पारम्परिक रीति रिवाज से सम्पन्न कराया.

सबसे पहले द्वारपूजा, डाल पूजा, पणिग्रहण, गोत्रोच्चार, सिंदूरदान आदि का कार्यक्रम शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुआ. समारोह स्थल पर अपार भीड़ से पंडाल खचाखच भरा हुआ था. शादी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युवा शक्ति संस्थान के युवक लगातार सेवा मे तत्पर थे . युवा शक्ति संस्थान संस्थापक दिनेश प्रतापसिह ने सभी कन्यापक्ष को उपहार आभूषण, पलंग, आलमीरा, गद्दा, रजाई, बक्से, वस्त्र, फल मिष्ठान सहित तमाम वस्तु प्रदान किए. इस सामूहिक विवाह में बासड़ीह विधान सभा के अलावा रसडा गाजीपुर के वर व कन्या पक्ष के लोग शिरकत किया. दूर दराज से आये आगंतुको के लिए भोजन पानी का जगह जगह व्यापक व्यवस्था की गयी थी.
शादी के बाद योगी राज श्रीचैनरामबाबा स्थल के श्री श्री108 मठाधीष राजेश्वरदास, नीरजसिह ” गुड्डू” ,परमात्मा पान्डेय, धर्मनाथसिह ” काका”, राजासिह , बब्लूसिह, दीलीप सिह सहित सैकड़ो गणमान्य लोगो ने बर बधु को सुखमय जीवन का आशिर्वाद दिया. शादी के कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहयोग करने वाले सभी लोगो को श्रीकृष्णसिह ” बेरुआर व अशोकसिह ने आभार व्यक्त किया.