‘विद्या वाचस्पति’ सारस्वत सम्मान से सम्मानित हुई सुनीता

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

उज्जैन में मौन तीर्थ सेवार्थ फाउण्डेशन गंगा घाट ने अधिवेशन में किया सम्मानित

बलिया। जनपद की लोकप्रिय गायिका सुश्री सुनीता पाठक को विक्रमाशिला हिन्दी विद्यापीठ 22वां अधिवेशन 13 दिसम्बर को मौन तीर्थ सेवार्थ फाउण्डेशन गंगा घाट उज्जैन में ‘विद्या वाचस्पति सारस्वत’ सम्मान से सम्मानित किया गया. जो पूरे जनपद के लिए गौरव की बात है.
पिपरपाती, रघुनाथपुर निवासी सुनीता पाठक पुत्री लल्लन पाठक ने यह सम्मान पाकर नारी शक्ति का मान बढ़ाया है. बलिया स्टेशन पर पहुंचते ही भव्य स्वागत कर डा.राजेन्द्र भारती ने कहा कि आज जब भारतीय नारियां पाश्चात्य सांस्कृतिक वात्याचक्र में पड़कर दिशाविहीन हो रही है, वही सुनीता ने नारी के आदर्श स्वरूप को स्थापित किया है. डा.इफ्तेखार खां ने सुश्री सुनीता को ऊर्जावान बताते हुए कहा कि अपने आप में अदम्य ऊर्जा है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं नारी सशक्तिकरण अभिमान से जुड़कर आपने सम्पूर्ण सम्मान तथा नारी वर्ग को मार्ग दर्शन किया है. लालजी सिंह यादव ने कहा, यह सम्मान पाकर जो कीर्ति स्थापित किया है. सुनीता ने इससे हर बालिकाओं एवं महिलाओं को प्रेरणा मिलेगी. मंच अद्धोषक विजय बहादुर ने सुश्री को मां सरस्वती की वरद् पुत्री बताते हुए कहा कि नारी शक्ति उसके हृदय में प्रवाहित करूणा धारा है, आप करूणा की साक्षात मूर्ति है.
सुश्री सुनीता ने इस अवसर पर सबका आभार व्यक्त करते हुए गीत संगीत साधना को अपने विचारों से अवगत कराते हुए भोजपुरी संगीत क्षेत्र में व्याप्त अश्लीलता व फूहड़ता के खिलाफ किसी भी पड़यंत्र को दृढ़तापूर्वक विरोध करूंगी तथा अपने व्यक्तित्व के विकास में बाधक बनने वाले तत्वों का सफलता पूर्वक सामना करूंगी. एक बेहतर समाज का निर्माण में सक्रिय रूप से भागीदार बनूंगी. इस प्रकार अपने जीवन को सार्थक बनाने के लिए सदा प्रयत्नशील रहूंगी. सुश्री सुनीता पाठक के बलिया स्टेशन आगमन पर माला व पुष्पगुछ देकर स्वागत जानकी पाण्डेय, कस्तुरी पाण्डेय, प्रीति पाण्डेय, रजनी उपाध्याय, सरिता पाण्डेय, नीलम गुप्ता ने किया. इस मौके पर लल्लन पाठक, अतुल पाण्डेय, सुधा पाण्डेय, उमा देवी, अनीता शर्मा, हर्षित पाण्डेय आदि मौजूद रहे.