मंडुआडीह से गुजरने वाली ट्रेनें 20 दिसंबर से 6 जनवरी तक रहेंगी प्रभावित, इलाहाबाद में भी पता करके ही जाएं स्टेशन

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

गोरखपुर। वाराणसी के मंडुआडीह रेलवे स्टेशन के यार्ड की रिमॉडलिंग का काम शुरू होने जा रहा है. लेकिन सिगनल और ट्रैक में बदलाव संबंधी कार्य शुरू होने के बाद 20 दिसंबर से ट्रेनों के निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन और शार्ट टर्मिनेशन शुरू हो जाएंगे.

मंडुआडीह स्टेशन से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होने से इलाहाबाद के रास्ते चलने वाली तमाम ट्रेनों पर भी असर पड़ेगा. कई ट्रेनों को इलाहाबाद सिटी-झूसी के रास्ते चलाने के बजाए जंघई-फाफामऊ-इलाहाबाद के रास्ते चलाया जाएगा. कुछ ट्रेनों को इलाहाबाद जंक्शन पर ही टर्मिनेट कर दिया जाएगा. छह जनवरी तक यह ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. कुछ ट्रेनों को इलाहाबाद-मिर्जापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रूट पर चलाया जाएगा.

निरस्तीकरण-

– 55126 एवं 55128 इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह

55127/55129 मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी

55133/55134 बलिया-वाराणसी सिटी-बलिया

55163/55164 शाहगंज-औंड़िहार-शाहगंज सवारी गाड़ियां

15125/15126 मंडुवाडीह-पटना जं.-मंडुवाडीह एक्सप्रेस

15111/15112 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस गाड़ियां 20 दिसम्बर, 2018 से 06 जनवरी, 2019 तक निरस्त रहेगी

12538/12537 मंडुवाडीह-मुजफ्फरपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस 21 दिसम्बर 2018 से 04 जनवरी, 2019 तक निरस्त रहेगी

15117 मंडुवाडीह-जबलपुर एक्सप्रेस 22 दिसम्बर 2018 से 05 जनवरी, 2019 तक निरस्त रहेगी

15118 जबलपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस 23 दिसम्बर, 2018 से 06 जनवरी, 2019 तक निरस्त रहेगी

मार्ग परिवर्तन

24 दिसम्बर, 2018 से 06 जनवरी, 2019 तक जयनगर से प्रस्थान करने वाली 12561 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-इलाहाबाद सिटी-इलाहाबाद जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रयाग-इलाहाबाद जं. के रास्ते चलाई जायेगी.

23 दिसम्बर, 2018 से 05 जनवरी, 2019 तक नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इलाहाबाद जं.-इलाहाबाद सिटी-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इलाहाबाद जं.-प्रयाग-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी.

26 दिसम्बर, 2018 से 05 जनवरी, 2019 तक सिकन्दराबाद से प्रस्थान करने वाली 12791 सिकन्दराबाद-दानापुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मानिकपुर-इलाहाबाद जं.-इलाहाबाद सिटी-वाराणसी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-इलाहाबाद जं.-छिवकी-ब्लाक हट के-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाई जायेगी.

01 जनवरी, 2019 को पटना जं. से प्रस्थान करने वाली 19422 पटना जं.-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी-इलाहाबाद सिटी-इलाहाबाद जं.-मानिकपुर के स्थान पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं.-ब्लाक हट के-इलाहाबाद-छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी.

26 दिसम्बर, 2018 से 05 जनवरी, 2019 तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इलाहाबाद जं.-इलाहाबाद सिटी-वाराणसी- के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इलाहाबाद जं.-प्रयाग-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी.

01 जनवरी, 2019 को उधना से प्रस्थान करने वाली 19063 उधना-दानापुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मानिकपुर-इलाहाबाद जं.-इलाहाबाद सिटी-वाराणसी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-इलाहाबाद जं.-छिवकी-ब्लाक हट के-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाई जायेगी.

02 जनवरी, 2019 को राॅची से प्रस्थान करने वाली 18609 राॅची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी-इलाहाबाद सिटी-इलाहाबाद जं.-मानिकपुर के स्थान पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं.-ब्लाक हट के-इलाहाबाद-छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी.

03 जनवरी, 2019 को पुणे से प्रस्थान करने वाली 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इलाहाबाद जं.-इलाहाबाद सिटी-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इलाहाबाद जं.-प्रयाग-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी.

05 जनवरी, 2019 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-राॅची एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मानिकपुर-इलाहाबाद जं.-इलाहाबाद सिटी-वाराणसी- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-इलाहाबाद जं.-छिवकी- ब्लाक हट के- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाई जायेगी.

05 जनवरी, 2019 को आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 22428 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इलाहाबाद जं.-इलाहाबाद सिटी-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इलाहाबाद जं.-प्रयाग-वाराणसी के रास्ते चलेगी.