SC/ST निषाद आरक्षण रैली में हेलीकॉप्टर से पहुंचे सन ऑफ मल्लाह, लाखों निषादों ने भरी आरक्षण की हुंकार

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

खगड़िया/पटना। विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने खगड़िया के जननायक कर्पूरी ठाकुर स्टेडियम में SC/ST निषाद आरक्षण रैली को संबोधित किया. सन ऑफ मल्लाह रैली में हेलीकॉप्टर से पहुंचे.
विकासशील इंसान पार्टी राज्य के 20 लोकसभा क्षेत्रों में SC/ST निषाद आरक्षण रैली’ करेगी. पहले चरण में 7 दिसंबर से बिहार के 5 लोकसभा क्षेत्रों में हेलिकॉप्टर से दौरा कर SC/ST निषाद आरक्षण रैली का आयोजन किया जा रहा है, तथा सुपौल से इसका आगाज किया गया था.
पहले चरण में सुपौल, बगहा, खगड़िया, भागलपुर तथा अररिया में रैली का आयोजन किया जा रहा है. सुपौल, बगहा तथा खगड़िया में रैली के पश्चात 15 दिसंबर को भागलपुर तथा 17 दिसंबर को अररिया में हेलिकॉप्टर से दौरा कर सन ऑफ़ मल्लाह SC/ST निषाद आरक्षण रैली में शामिल होंगे. प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में लाखों-लाख की संख्या में निषाद समाज के लोग रैली में शामिल होंगे. तत्पश्चात फ़रवरी में बिहार के 15 और लोकसभा क्षेत्रों में रैली का आयोजन किया जाएगा.
रैली के दौरान पत्रकारों के सवाल के जबाब में सन ऑफ़ मल्लाह ने कहा कि हमने यह घोषणा की है कि अगर कोई यह साबित कर दे कि पटना के गाँधी मैदान में किसी एक जाती द्वारा ‘निषाद आरक्षण महारैला’ से बड़ी रैली कभी हुई है तो उसे 10 लाख रूपये का इनाम दिया जाएगा. गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे निषाद समाज का हित में ही कोई फैसला लेंगे. जो भी पार्टी या गठबंधन हमारी मांगों को मानकर हमें मैक्सिमम प्रतिनिधित्व देगी हम उनके साथ गठबंधन करने की सोचेंगे. फिलहाल हम बिहार में गेम चेंजर ही भूमिका में हैं तथा कई पार्टियाँ हमारे साथ गठबंधन करने को आतुर हैं.

रैली में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सन ऑफ़ मल्लाह ने कहा कि उन्होंने कहा कि बिहार में निषाद समाज की 21 उपजातियां हैं. जो 44 सरनेम से जानी जाती है. उन्होंने कहा कि 14.079% (1.70 करोड़) वोट बैंक के साथ निषाद समाज 2019 के चुनाव में प्रदेश के राजनीति की दिशा-दशा तय करेगी. वीआईपी को जनता की पार्टी बताते हुए उन्होंने कहा कहा कि पार्टी निषाद आरक्षण सहित समाज के सारे हक़-अधिकार दिलाने हेतु पर्याप्त राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित कर रही है. उन्होंने कहा कि 14.079% वोट के साथ बिहार की राजनीति में हमारा वर्चस्व है, तथा आगामी चुनाव में निषाद समाज ही डिसाइडिंग फैक्टर साबित होगा. कहा कि राजनीति में जिसके पास वोट बैंक होता है, वही वीआईपी होता है, तथा 14.079% वोट बैंक के साथ बिहार की राजनीति में हमारा वर्चस्व है. इसलिए हमने पार्टी का नाम भी वीआईपी रखा है.
कहा कि विकासशील इंसान पार्टी बिहार के सम्पूर्ण विकास के लिए संकल्पित है. उन्होंने युवाओं के सर्वांगींण विकास पर जोर देते हुए ‘खुद बदलो, समाज बदलो, बिहार बदलो’ के नारा के माध्यम से समाज के युवाओं से बिहार की तरक्की के लिए आगे आने का आह्वान किया. साथ ही सभी जाति-धर्म के लोगों से विकासशील इंसान पार्टी के साथ जुड़कर बिहार की उन्नति में भागीदार बनने की अपील की.
रैली में पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ राजभूषण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव छोटे सहनी, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष स्वर्णलता सहनी, जिला प्रभारी डॉ अरविंद निषाद, बेगूसराय जिलाध्यक्ष जय जयराम सहनी, प्रदेश उपाध्यक्ष अमरजीत सहनी,मनोहर सहनी, पंकज सहनी, नवल किशोर निषाद, कटिहार महिला जिलाध्यक्ष चंदा कुमारी निषाद, मीणा भारती, ईo योगेंद्र प्रसाद मंडल, सारिका सुमन, खगड़िया नाई संघ उपाध्यक्ष उमेश ठाकुर तथा बिहार वैश्य समाज उपाध्यक्ष मधुबाला सहित पार्टी के कई गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.