खपड़िया बाबा के आश्रम पर फिर 101 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

लगातार दूसरी बार सम्पन्न हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह

सरकारी सहयोग के अलावा जन सहयोग भी कम नहीं रहा, उपहार देने में बढ़ चढ़ कर हुई भागीदारी

लालगंज(बलिया)। खपड़िया बाबा आश्रम संकीर्तन नगर श्रीपालपुर में सोमवार को ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ के तहत 101 जोड़े परिणय सूत्र में बँधे.

जिसमें मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 65 जोड़े, श्रम विभाग के तरफ से 28 जोड़ो व 8 जोड़ो का बिना पहले के पंजीकरण के ही विवाह सम्पन्न हुआ. सभी कन्याओं का कन्यादान विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह ने किया.

खपड़िया बाबा के आश्रम की ओर जाने वाले हर रास्ते पर सुबह से ही भारी भीड़ भाड़ रही. कहीँ वर के साथ तो कहीं वधू के साथ उनके परिजनों का समूह जाता दिखा.

आश्रम पहुंच कर लोग पहले खपड़िया बाबा आश्रम में पहुंच कर आश्रम के उपासना स्थलों पर विधिवत पूजन अर्चन कर बगल में बने विवाह स्थल पर पहुंच रहे थे. आने वालों के स्वागत व सहयोग में कदम कदम पर भाजपा के कार्यकर्ता तत्परता से लगे थे.

मांगलिक कार्यक्रम विद्वान पंडित आचार्य बुचुल मिश्र, पुरुषोत्तम मिश्र के अगुआई में निर्मल पाण्डेय, आशु मिश्र, सोनू चौबे, धीरज पाण्डेय सहित आधा दर्जन विद्वान ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार वर पूजन से लेकर सिंदूर दान तक की विधि के साथ सम्पन्न हुई.

सरकारी व्यवस्था के तहत प्रत्येक जोड़ो को बर्तन सेट, कुकर, सूटकेस, 02 चादर, श्रृंगारदान, पायल, बिछिया, साड़ी 03 व लड़के के लिए वस्त्र दिया गया.

वही जन सहयोग से इकट्ठा समान पंखा, साड़ी, गैस चूल्हा, पंखा, गद्दा, रजाई, कम्बल, पायल, बाक्स सहित अन्य घरेलू सामान भी प्रत्येक जोड़ो को दिए गए. नगर पंचायत अध्यक्ष शान्ति देवी के तरफ से प्रत्येक जोड़ो को एक एक बड़ा बक्सा दिया गया.

इस अवसर पर पहुंचे सांसद भरत सिंह ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का असर यहां धरातल पर उतरते दिखाई देने की बात कहते हुए विधायक सुरेन्द्र सिंह को बधाई दी। विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि मैं अपने आप को धन्य मान रहा हूँ कि इतनी बेटियों का कन्यादान करने का अवसर मिल रहा है. एक साल के अंदर दूसरी बार यहां सामूहिक विवाह हो रहा है. हमे विश्वास है कि अब किसी गरीब भाई की बेटी धन के अभाव में क्वारी नहीं रहेगी. पहुंचे जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने भी नव दम्पतियों को शुभकामनाएं दीं.

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बलिया शशिमौली मिश्र, जिला विकलांग अधिकारी कृष्ण कांत राय, एसडीएम लालबाबू दुबे,खंड विकास अधिकारी रणजीत कुमार, सीडीपीओ राकेश यादव, क्षेत्राधिकारी बलिया अवधेश चौधरी सहित दर्जनों के संख्या में अधिकारी मौजूद रहे। वही भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह, मन्टन वर्मा, नर्वदेश्वर मिश्र,नगर पंचायत अध्यक्ष शांति देवी आदि भाजपा के कार्यकर्ता व सम्मानित जनता मौजूद रहे. विवाहोपरांत देर शाम तक विवाह प्रमाणपत्र वितरण व विदाई का क्रम चलता रहा. इस अवसर पर बैंड बाजे, गोंड़उ नृत्य भी लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहे. समस्त आगन्तुकों को प्रसाद के रूप में बूंदिया दी गई . सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था रही. खपड़िया बाबा के आश्रम पर लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन शान्तिपूर्वक हंसी खुशी के माहौल में सम्पन्न हुआ.