गैस एजेंसी संचालक व प्रबन्धक पर घटतौली तथा कालाबाजारी करने की प्राथमिकी दर्ज

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया(बलिया)। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत के आदेश के अनुपालन में बैरिया पुलिस ने शनिवार की देर शाम परमार्थ इंडेन गैस एजेंसी बैरिया के संचालक व प्रबंधक के खिलाफ गैस की घटतौली तथा कालाबाजारी करने की प्राथमिकी दर्ज की है. इसके बाद गैस एजेंसी के निलंबन की कार्रवाई की भी आशंका व्यक्त की जा रही है.

उक्त एजेंसी के उपभोक्ताओं ने विगत मंगलवार को सिलेंडर में गैस कम होने की शिकायत कर काफी हो-हल्ला मचाया था. इसके बाद बैरिया के चेयरमैन प्रतिनिधि मंटन वर्मा ने डीएम से मोबाइल पर शिकायत की थी. डीएम के आदेश पर तहसीलदार रामनरायण वर्मा, पूर्ति निरीक्षक संजीव कुमार, बांट-माप अधिकारी आदित्य राय व थानाध्यक्ष अनिलचंद तिवारी द्वारा जांच की गई. जांच में छह सिलेंडरों में घटतौली पाई गई जबकि 20 सिलिंडर ऐसे मिले जिसमें तीन किलो से पांच किलो तक अधिक गैस भरे थे. एक व्यवसायिक सिलेंडर में कम गैस मिला था. जांच रिपोर्ट के बाद डीएम ने कार्रवाई के लिए शुक्रवार को संस्तुति करने के बाद शनिवार की देर शाम मुकदमा पंजीकृत किया. पूर्ति निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने कहा कि आगे की कार्रवाई के लिए इंडियन आयल के चीफ एरिया मैनेजर गोरखपुर को रिपोर्ट भेजी जाएगी.
इस संबंध में इंडियन आयल के सेल्स मैनेजर गौरव मित्तल ने कहा कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ निर्णय लिया जाएगा. कहा कि उक्त एजेंसी शहरी वितरक है, अन्य आस-पास का एजेंसी ग्रामीण वितरक है। ऐसे में अगर निलंबन की कार्रवाई होती है तो नजदीकी शहरी वितरक रेवती के यहां ही उसे अटैचमेंट किया जा सकता है.

इस संबंध में एजेंसी संचालक के पति हरेराम सिंह हरि का कहना है कि खाली सिलेंडरों के साथ डिफेक्टिव सिलेंडर वापस करने के लिए रखा गया था. जिसे गलत तरीके से जांच के दायरे में ले लिया गया है. दो सिलेंडर लीकेज के कारण वाजिब वजन से कम हुई है. उन्होंने कहा कि राजनैतिक षड़यंत्र के तहत यह सब किया जा रहा है.