प्रेरणा देता है शहीद चंद्रभानु पांडेय का जीवन : नीरज शेखर

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

शहीद चंद्रभानु पांडेय की याद में नम हुई आंखें

टीडी कालेज में राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने श्रद्धांजलि सभा का किया उद्घाटन

बलिया। शहीद छात्रनेता स्व चंद्रभानु पांडेय की 26वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को टीडी कालेज में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ. जिसमें जिले भर से सभी दलों के गणमान्य नेताओं, कॉलेजों के छात्रसंघ अध्यक्षों व छात्रनेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. जिससे यह कार्यक्रम सर्वदलीय सभा में तब्दील हो गया. कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने स्व चंद्रभानु पांडेय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया.
स्व. चंद्रभानु पांडेय पांच दिसंबर 1991 में छात्रहित की लड़ाई में पुलिस की गोलियों का शिकार हो गए थे. जिनकी याद में उनके छोटे भाई टीडी कालेज के पूर्व अध्यक्ष व शिक्षक नेता सुशील कुमार पांडेय ‘कान्ह जी’ हर साल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करते हैं. जिसके क्रम में बुधवार को दिन भर चले कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद अपने सम्बोधन में सांसद नीरज शेखर ने कहा कि चंद्रभानु पांडेय का छात्रहित में किया गया संघर्ष प्रेरणा देता है. उन्होंने वर्तमान पीढ़ी के छात्रनेताओं से चंद्रभानु पांडेय के जीवन से सीख लेने की नसीहत दी.

कहा कि बागी धरती संघर्षों के लिए जानी जाती है. उसमें चंद्रभानु पांडेय का नाम स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा. अंत में दो मिनट का मौन रखकर सभा समाप्त हुई. इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव, पूर्व विधायक गोरख पासवान, पूर्व विधायक भगवान पाठक, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सचितानंद तिवारी, भासपा के प्रदेश प्रवक्ता सुनील सिंह, राणाप्रताप सिंह, भुनेश्वर चौधरी, डॉ विश्राम यादव, यशपाल सिंह, लक्ष्मण गुप्ता, चंद्रशेखर उपाध्याय, गोपाल सिंह, अनिल राय, राघव सिंह, अरुण सिंह, अजय पांडेय, संतोष सिंह लड्डू, प्रेमप्रकाश सिंह पिंटू, अवनीश शुक्ल, ज्ञानेंद्र राय, डॉ छितेश्वर नाथ मिश्र, वेदप्रकाश पांडेय, बृजेश सिंह, ज्ञानप्रकाश मिश्र, संतोष चौबे, दिनेश प्रताप सिंह, भोला सिंह, राजनाथ पांडेय, रामबचन चौधरी, जितेंद्र यादव, निक्कू सिंह, मंगल सिंह, अमरदीप सिंह, अशोक पांडेय, अमित सिंह टूटू, सुनील यादव, अशोक यादव, अनिल सिंह, मतिउर्रह्मान खान, रामकृष्ण यादव, बृजेश सिंह गाट, रणवीर सिंह सेंगर, अमित सिंह, सुधीर मौर्य, राकेश सिंह टिंकू, धनंजय सिंह बिशेन, शिप्रान्त सिंह, सूफियान, अभिजीत तिवारी सत्यम, रामप्रताप सिंह, जितेंद्र सिंह, अनूप सिंह, दीवान सिंह आदि थे.
संचालन टीडी कालेज के पूर्व अध्यक्ष घनश्याम सिंह ने किया. कार्यक्रम के संयोजक सुशील कुमार पांडेय कान्ह जी ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया.

गीतों से शहीद छात्रनेता को दी श्रद्धाजंलि

शहीद चंद्रभानु पांडेय की पुण्यतिथि पर सुरों से भी
श्रद्धांजलि दी गई. सुप्रसिद्ध कलाकार बंटी वर्मा ने शहीद छात्रनेता की याद में गीत प्रस्तुत किया तो सबकी आंखों से आंसू छलक गए. इस अवसर पर शबद-कीर्तन भी हुआ. जाकिर ने भी अपने सुरों से श्रद्धांजलि दी उन्होंने गाया ‘किया शहीदों के लिए दो-चार आंसू बहा दीजिएगा…’ तो माहौल गमगीन हो गया.

बच्चों में कॉपी-पेन वितरित

शहीद छात्रनेता चंद्रभानु पांडेय की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में सुशील पांडेय कान्ह जी के तरफ से सपा जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह ने करीब दो दर्जन बच्चों में कॉपी और पेन बांटा. उन्होंने बच्चों से अध्ययन कर जीवन में प्रगति करने की सीख दी. बच्चे पुरस्कार पाकर चहक उठे.