घायल की मदद के लिए देवदूत सरीखा पहुंची 100 डायल पुलिस

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

दुबहड़(बलिया)। कहा जाता है कि संकट के समय जो वक्त पर पहुच कर मदद करे वह भगवान से कम नहीं है. ऐसा ही कार्य दुबहर के पीआरबी 3049 में तैनात एसआई छोटेलाल दुबे, कांस्टेबल घनश्याम पांडेय, चालक हरेकृष्ण सिंह तत्परता पूर्वक एक किसान की जान बचाई. ज्ञात हो कि रविवार की रात लगभग आठ बजे अखार ढाले पर मोटरसाइकिल से बांसडीहरोड थाने के पठखोली शेर निवासी विपुलचन्द पाठक पुत्र अच्चुतानन्द पाठक अपने घर जा रहे थे, तभी बैरिया के तरफ से आ रही एक अज्ञात पिकप ने उन्हें अखार ढाले के पास टक्कर मार दिया. जिससे वह वहीं गिरकर छटपटाने लगे और बेहोश हो गए. तभी किसी राहगीर ने 100 नम्बर को सूचना दी. सूचना मिलने पर तत्काल 100 नम्बर गाड़ी पहुंच कर तुरन्त उन्हें जिला चिकित्सालय पहुँचाया. जहां उनका उचित उपचार शुरू हो गया. पीआरबी के लोगो ने ही उनके मोबाइल में से नम्बर निकालकर उनके परिजनों को सूचना दी. कुछ देर बाद उनके परिजन भी जिला चिकित्सालय पहुँच गए. यद्यपि जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने उचित उपचार के लिए उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया.