क्रय केंद्र प्रभारी पर होगी कार्रवाई, पीसीएम प्रबंधक के खिलाफ शासन को जाएगा पत्र

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

एडीएम के औचक निरीक्षण में खोरीपाकड़ क्रय केंद्र मिला बंद, पीसीएफ प्रबंधक बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ गायब

बलिया। धान खरीद क्रय केंद्रों पर जारी है. अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंघल रविवार को क्रय केंद्रों पर धान खरीद की स्थिति का जायजा लेने को अचानक क्षेत्र में निकल गए. इस दौरान पीसीएफ की लापरवाही फिर वही पहले जैसी ही पाई गई. खोरीपाकड़ पर केंद्र बंद मिलने पर वहां के प्रभारी पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. वहीं पीसीएफ के जिला प्रभारी अरूण कुमार भी बिना किसी की अनुमति के जिले से बाहर है और फोन से बुलाने पर भी उपस्थित नहीं हुए. एडीएम ने पीसीएफ के जिला प्रबंधक के खिलाफ भी कार्रवाई को पत्र भिजवाने के संकेत दिए.
एडीएम सिंघल पहले हनुमानगंज विपणन शाखा के क्रय केंद्र पर गए. वहां उपस्थित किसानों से जरूरी जानकारी ली. नमी मापक यंत्र से धान की नमी मापी तो 16 प्रतिशत आई. क्रय केंद्र प्रभारी को निर्देश दिया कि नमी के नाम पर किसानों को परेशान नहीं किया जाए. उन्होंने किसानों से भी आवाह्न किया कि अपना धान क्रय केंद्र पर ही दें और बिचौलियो से बचें. सरकार की ओर से 1750 रूपया प्रति कुंतल के साथ बीस रूपए मजदूरी भी दी जा रही है. इसके बाद खोरीपाकड़ केंद्र पर गए तो ताला बंद मिला. वहां के प्रभारी रामायण प्रसाद पर कार्रवाई के निर्देश दिए. पीसीएफ के जिला प्रबंधक का फोन किया तो वे बिना अनुमति मुख्यालय से बाहर मिले. उनके विरूद्ध कार्रवाई को शासन को पत्र लिखने की बात कही.