अन्तर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता: छात्र-छात्राओं ने किया अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रेवती(बलिया)। ।क्षेत्र के जेएस मेमोरियल स्कूल कुआं पीपर में शनिवार को अन्तर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ. प्रतियोगिता में शेमुषी विद्या पीठ रेवती, मेजबान जेएस मेमोरियल स्कूल और आईडी वर्मा स्कूल बलिया के छात्र छात्राओं ने भाग लिया. कबड्डी प्रतियोगिता के बालक और बालिका दोनों वर्गों के मैच में जेएस मेमोरियल स्कूल की टीम विजयी रही. कबड्डी में बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार आदित्य राज सिंह को दिया गया. क्रिकेट प्रतियोगिता में शेमुषी विद्यापीठ की टीम ने 6 ओवर के निर्धारित मैच में शानदार 82 रन बनाए. जवाब में खेलने उतरी जेएस मेमोरियल की टीम 70 रन ही बना सकी और शेमुषी विद्यापीठ रेवती ने 12 रन से प्रतियोगिता का फाइनल मैच जीत लिया. मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जेएस मेमोरियल स्कूल के खिलाड़ी शुभम सिंह को दिया गया. वहीं मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शेमुषी विद्यापीठ के आर्यन कुशवाहा को दिया गया. प्रतियोगिता के आयोजक जेएस मेमोरियल स्कूल के प्रबंधक अवधेश सिंह ने विजेता खिलाड़ियों और उपविजेता खिलाड़ी को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया.
इस मौके पर गिरीश मिश्र, आनंद विजय सिंह, अंगद सिंह, राजकुमार सिंह, प्रतिक गुप्ता, अभिषेक ओझा, पिंटू वर्मा तथा शेमुषी विद्यापीठ की तरफ से आनंद सर और प्रमोद सर इत्यादि लोग रहे.