सांस्कृतिक कार्यक्रमों का गवाह बनेगा भारतेन्दु कला मंच, अनुराधा पौडवाल व कुमार विश्वास की रहेगी उपस्थिति

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

नगर पालिका परिषद ददरी मेला में नया इतिहास रचने की तैयारी में

बलिया। महर्षि भृगु के शिष्य दर्दरमुनि के नाम पर लगने वाला ददरी मेला इस वर्ष कई इतिहास बना सकता है. पहली बार चेयरमेन बने निर्दलीय अजय कुमार समाजसेवी व्यापारी एवं दुकानदारों के सबसे बडे़ हितैषी साबित हो रहे है. मेला आने वाले व्यापारियों को सुविधा मुहैया कराने के साथ ददरी मेला से नगर पालिका की आय बढ़ाने के प्रति कृत संकल्पित है.
नपा अध्यक्ष समाजसेवी अजय कुमार ने बताया कि इस वर्ष पहली बार भारतेन्दु कला मंच की शोभा भजन गायिका अनुराधा पौड़वाल बढ़ाएंगी. उन्होंने इसकी स्वीकृति दे दी है. ददरी मेला का आकर्षण का केन्द्र मीना बाजार कार्तिक पूर्णिमा स्नान के साथ प्रारम्भ हो गया है. इस वर्ष कवि सम्मेलन 10 दिसम्बर को होगा. इसमें आने की स्वीकृति कुमार विश्वास ने दे दी है. उन्होंने ट्वीट करके भी देशवासियों को भृगु क्षेत्र की ददरी मेला के कवि सम्मेलन में जाने की जानकारी दे दी है. समाजसेवी अजय कुमार ने बताया कि ददरी मेला में चेतक प्रतियोगिता 27 नवम्बर को तथा कुश्ती प्रतियोगिता 30 नवम्बर को होगी. राष्ट्रीय मुशायरा सात दिसम्बर तथा ददरी महोत्सव 12 दिसम्बर को होगा. मेला का समापन 14 दिसम्बर को होगा. उन्होंने जनपदवासियों से सहयोग की अपील की है.