अपायल में धूमधाम से निकला महावीरी झण्डा जुलूस

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सुखपुरा(बलिया)। बजरंगबली के जयकारे के साथ क्षेत्र के अपायल गाँव मे गुरुवार को निकले महावीरी झण्डा जुलूस समारोह मे पुरा गांव राम भक्त हनुमानजी के भक्ति मे लीन नजर आया. गांव के बाल वृद्ध ,स्त्री, पुरुष सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. आठ दशक से अधिक समय से आयोजित यह झण्डा समारोह वैसे तै भलई राम हकीम के झण्डा के नाम से यह मसहूर है. लेकिन इसमे पूरा गांव हिस्सा लेता है. गांव के लिए यह एक महापर्व का रुप धारण कर चुका है. गांव के तीन अलग अलग स्थानों से नहर के समिप दीनानाथ गुप्ता, चन्द्रमा प्रसाद व दीनानाथ प्रजापति के दरवाजे से तीन रथों पर सवार हनुमानजी की झांकी निकल कर गांव के प्रत्येक गली ,सड़क व दरवाजे से होकर महावीर मन्दिर पर जाकर समाप्त हुआ. इस दौरान गांव के प्रत्येक घरो के सामन हनुमानजी का पूजन अर्चन कर रोट चढ़ाया गया. जुलूस मे गाजे बाजे के अलावा कीर्तन मण्डली भी कीर्तन करते चल रही थी. महावीरी झण्डा के सफल संचालन मे छोटक गुप्ता, पप्पू गुप्ता, शारदा नन्द सिंह, चन्द्रमा गुप्ता,अजय सिंह, प्रवीण, अभय,दिनेश सिंह, विजय बहादुर सिंह, कृष्ण कुमार गुप्ता, अजीत गुप्ता, रवीन्द्र नाथ,सुनील ओझा, चितरंजन सिंह, छितेश्वर सिंह, सोनू सिंह ,प्रदीप गुप्ता आदि लोग शामिल थे. सुरक्षा व्यवस्था हेतु प्रभारी निरीक्षक परमानंद द्विवेदी अपने दल बल के साथ मौजूद रहे.