प्रावि बसुधरपाह के प्रांगण में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

हल्दी(बलिया)। श्री हरषु बाबा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के चयनित प्रतिभागियों को लक्ष्मी पूजन समारोह पर प्रावि बसुधरपाह के प्रांगण में पुरस्कृत किया गया. बसुधरपाह निवासी सुशान्त पाण्डेय के नेतृत्व में आयोजित प्रतियोगिता में गांव के युवाओं का भरपुर सहयोग मिला.

मुख्य अतिथि साकेत सिंह सोनू ने सभी को युवा होने का मतलब बताते हुए कहा कि युवा ही देश निर्माण की कड़ी होते है. विशिष्ट अतिथि सदर तहसीलदार गुलाब चन्द्रा ने सभी प्रतिभागियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए सफलता असफलता का अन्तर समझाया.

कहा कि असफलता ही सफलता की कुन्जी है. असफलता से कभी भी निराश नहीं होना चाहिए. विशिष्ट अतिथि बेलहरी एडीओ पंचायत राजेश सिंह, राज गुरूकूल विद्यापीठ के प्रधानाध्यापक निर्मल जेना, श्री तुलसी संस्कृत पूमावि हल्दी के प्रधानाचार्य आचार्य सुनील द्विवेदी, अजय पाण्डेय, प्रधान राजदेव राम, विमल पाठक, संजीव मिश्रा, बिट्टू मिश्रा, घनश्याम पान्डेय रहे.

आयोजक अरविन्द पाण्डेय, हरीश पाण्डेय, दुर्गेश पाण्डेय व सुशान्त पाण्डेय ने अपना अनुभव प्रतिभागियों को बताया. इस दौरान वरिष्ठ जनों एवं कमेटी के संस्थापक सदस्यों को सम्मानित किया गया. साथ ही इंटर की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन पर कंचन पाण्डेय को साइकिल भेंट किया गया. संचालन संजय पाण्डेय व आभार हरीश पाण्डेय ने व्यक्त किया.