दीपावली से पहले ही चोरों ने चोरी का किया समहुत, दो घरों से हजारों की चोरी

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बांसडीह(बलिया)। बांसडीहरोड क्षेत्र के बभनौली (छितौनी) गांव में सोमवार की रात चोरों ने दो मकानों में बांस के सहारे घुसकर हजारों रुपये का सामान चुरा लिए. इस घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है.दारा मिश्र के परिवार के सदस्य रात को खाना खाकर सो गए.चोरों ने एक ट्यूबवेल से हनुमान जी का झंडा लगे बांस को उखाड़कर उसी के सहारे उनके घर में पीछे से प्रवेश किया. इसके बाद चोर जिन कमरों में परिवार के सदस्य सो रहे थे, उसमें बाहर से कुंडी बंद कर दिया, भीतर कमरे का ताला तोड़कर उसमें से पांच अटैची व एक बक्सा लेकर पास के ही खेत में ले गए. वहां इन बक्सों को तोड़कर चोरों ने 50 हजार नगद, सोने के हार, टीका, मंगलसूत्र आदि सामानों को लेकर बाकी सामान वहीं छोड़ दिए. इसी रात चोरों ने पड़ोस के संजय उपाध्याय के घर में भी उसी तरह पीछे से प्रवेश कर एक कमरे से बक्सा व बैग चुरा ले गए. इसके बाद उसे भी खोलकर उसमे से 12 हजार नगद और सोने , चांदी के गहने निकाल लिए.

सुबह उठने पर बाहर से कमरा बंद पाकर घरवाले अवाक रह गए. इनके हो-हल्ला पर पहुंचे लोगों ने दरवाजा खोला. उधर खेत में टूटे बक्से व अटैची को देख लोगों ने पीड़ित परिवार को जानकारी दी. इसकी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने भी घटनास्थल का निरीक्षण जल्द ही घटनाओं के खुलासे का आश्वासन दिया.