दिल्ली : टॉवर क्रेन की लिफ्ट गिरने से बलिया के इंजीनियर समेत चार लोगों की मौत

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

नई दिल्ली। राजधानी के नरेला थाना (रोहिणी) इलाके में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की कंस्ट्रक्शन साइट पर हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में एक सर्विस इंजीनियर और तीन मजदूरों की मौत की सूचना है. घटना के वक्त चारों लिफ्ट में थे, तभी अचानक करीब 35 फीट की ऊंचाई से लिफ्ट नीचे आ गिरी. पुलिस इसे लापरवाही का केस मानकर जांच कर रही है.

बताया जाता है कि डीडीए फ्लैटों के निर्माण कार्य के दौरान टॉवर क्रेन में लगी खुली लिफ्ट के अचानक टूट कर गिर जाने से वहां काम कर रहे एक इंजीनियर समेत चार लोग दुर्घटना का शिकार हो गए. गंभीर अवस्था में चारों को सत्यावादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक, हादसा शाम करीब 4.30 बजे हुआ, तब सर्विस इंजीनियर प्रमोद और तीनों मजदूर क्रेन पर जाने के लिए लिफ्ट के सहारे चढ़ रहे थे. लिफ्ट चारों और से खुली थी. सिंघोला गांव, नरेला में चल रहे इस निर्माण का ठेका एमएस बीजी शिर्के कंस्ट्रक्शन कम्पनी के पास है.

मृतक
  • इंजीनियर प्रमोद (30) निवासी बलिया (उत्तरप्रदेश)
  • सोनू (27) निवासी  बलिया (उत्तरप्रदेश)
  • राजकुमार, बोकारो (झारखंड)
  • सोनू (25), जौनपुर (उत्तरप्रदेश)

Delhi: Four labourers died after the wire of a lift broke and the lift fell at an under-construction house in Narela. Case registered against the construction company. According to police, the incident took place around 4.30pm when the four men were working at the construction site of DDA’s residential flats in outer Delhi.