सभापति चुनाव में भारी हंगामा के बीच भाजपा प्रत्याशी की दो मतों से जीत

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

पूर्व मंत्री नारद राय के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

दरवाजा तोड़े हाथापाई भी हुई

सपा ने लगाया आरोप कि भाजपा ने उसके समर्थक मतदाताओं को कमरे में बंद किया

बलिया। जिला सहकारी संघ के सभापति के चुनाव के दौरान बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. पूर्व मंत्री नारद राय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उस कमरे का दरवाजा तोड़ दिया जिसमें उनके समर्थक मतदाओं को बन्द किए जाने की बात थी. इस दौरान हाथापाई भी हुई. इसके बाद दोनों तरफ से एक-दूसरे के विरोध में जमकर नारेबाजी हुई. जिसके चलते काफी देर तक चुनाव स्थल पर हंगामे की स्थिति बनी रही. सिटी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस ने किसी तरह से स्थिति को नियंत्रित किया. अंतत: इस सीट पर भाजपा के राजनाथ पाण्डेय की दो मतों से जीत हुई.

जिला सहकारी संघ में सभापति के चुनाव के लिए टाउन हाल के सामने मतदाताओं की सूची चस्पा कर दी गई. दोपहर बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई. इसको लेकर गहमागहमी का माहौल बना रहा. इसके लिए भारी मात्रा में पुलिस व पीएसी फोर्स भी तैनात थी. इसमें भाजपा से राजनाथ पाण्डेय व सपा की तरफ से मीरा पाण्डेय मैदान में थीं. चुनाव शुरू होते ही दोनों पक्षों के शीर्ष नेता अपने वोटरों के साथ पहुंचने लगे. हर दल अपने-अपने मतदाताओं को अपने कब्जे में रखे हुए थे. सपा का आरोप है कि भाजपा ने उसके समर्थक मतदाताओं को कमरे में बंद कर दिया है. उन्होंने पुलिस व भाजपा पदाधिकारियों से मतदाताओं को बाहर निकालने को कहा. इसमें हो रही देरी पर समर्थक भड़क गए. पूर्व मंत्री संग समर्थकों ने कमरे के दरवाजे को तोड़ दिया. इस दौरान पुलिस के रोकने पर हाथापाई भी हो गई. इसी बीच भाजपा पदाधिकारी भी विरोध करने लगे. इससे माहौल और गरम हो गया. इसी बीच दूसरे पक्ष के कार्यकर्ता कमरे से निकले तीन मतदाताओं को अपने कब्जे में लेकर चले गए. इसी दौरान कांग्रेस नेता से भी वाद विवाद होने लगा. जिससे वहां भगदड़ मच गई. खबर पाते ही सीओ अरुण सिंह व कोतवाल शशिमौलि पाण्डेय ने किसी तरह से स्थिति को नियंत्रित किया.