मझौवां-दुधैला सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर धरना

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रामगढ़(बलिया)। हल्दी थाना क्षेत्र के मझौवां ढाले पर क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों संग कांग्रेस नेता व इंटक जिलाध्यक्ष विनोद सिंह मझौवां ढाले पर शांति पूर्ण ढंग से धरने पर बैठ गए. इस दौरान ग्रामीणों का आरोप रहा कि दर्जनों बार सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर जिलाधिकारी से लगायत विधायक व सांसद तक का दरवाजा खटखटाया गया. लेकिन आज तक किसी ने ध्यान तक नही दिया. इसको लेकर के ग्रमीणों संघ कांग्रेस नेता विनोद सिंह ने शासन प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारे लगे और कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नही होगी हमारा धरना प्रदर्शन चलता रहेगा.

बताते चले कि वर्षों से मझौवां ढाले से लेकर दुधैला तक सड़क की खस्ता हालत हो गया है. आये दिन कोई न कोई व्यक्ति बाइक से गिरकर चुटहिल हो जा रहे है. सबसे बड़ी बात यह है कि एक करोड़ 51 लाख रुपये इस सड़क के मरम्मत केलिए आया था. लेकिन कतिपय कारणों से लौट गया. इस बात का खुलासा तब हुआ जब मौके पर पहुँचे लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता अमित सिंह ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को बताया कि इस सड़क का कुछ हिस्सा पीडब्ल्यूडी के तहत कराना था.

लेकिन मामला तब उलझ गया जब पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने काली मिट्टी का हवाला देते हुई पिचिंग न कराकर सीसी रोड बनाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया. लेकिन आज तक इस सड़क को पूछनहार कोई नही है.

इस मौके पर पूर्व प्रधान रणवीर सिंह, प्रधानप्रतिनिधि कमलेश प्रसाद, चंद्रदेव सिंह, वीरबहादुर सिंह, तेज सिंह, जय प्रकाश सिंह, कमलेश सिंह, प्रेम चंद्र, चुन्नू सिंह, धनेश्वर सिंह, आदि लोग रहे.
इस बावत लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता अमित सिंह ने बताया कि यह सड़क 2015 के बाद प्रधानमंत्री सड़क योजना से पीडब्लूडी में भेज दिया गया है. जल्द ही गढ़े को भरने का कार्य लागया जाएगा.

http://https://youtu.be/CwmNHTCHhU4

आश्वासन के बाद समाप्त हुआ धरना प्रदर्शन
मझौवां ढाले पर चल रही धरना प्रदर्शन की सूचना पर देर शाम पहुँचे लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता अमित सिंह के साथ घंटों चली वार्ता व तत्काल सड़क के गड्ढे को भरने के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ. इस दौरान कांग्रेस नेता विनोद सिंह कर संघ ग्रामीणों ने अवर अभियंता को पत्र देकर सड़क को जल्द से जल्द निर्धारित तिथि के अन्दर ही मरम्मत करने की मांग की.