जो लोग मन, वचन और कर्म से समाज को कुछ अच्छा दे जाते हैं, यादें उन्ही की हमारे बीच रह जाती हैं: आनंद स्वरूप

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

शिक्षाविद् पूर्व प्रधानाचार्य स्व कमलाकर मिश्र की 91वीं जयन्ती समारोह

श्रेष्ठ समाज के निर्माण में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, मिश्रजी ऐसे ही शिक्षक थे: विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह

लालगंज(बलिया)। दूरभाष केन्द्र के प्रांगण में सोमवार को शिक्षाविद् पूर्व प्रधानाचार्य स्व कमलाकर मिश्र की 91वीं जयन्ती समारोह पूर्वक मनायी गयी. समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि बोलते हुए बलिया भाजपा विधायक आनन्द स्वरूप शुक्ल ने कहा कि जो लोग मन, वचन और कर्म से समाज को कुछ अच्छा दे जाते हैं, यादें उन्ही की हमारे बीच रह जाती हैं. ऐसे ही लोगों की जयन्ती मनाई जाती है. श्री शुक्ल ने स्व. मिश्र जी के जीवन वृत्त और आजीवन शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदानों पर चर्चा करते हुए पूर्व के धार्मिक, ऐतिहासिक राम, कृष्ण, अर्जुन, भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद पर विस्तार से चर्चा करते हुए वर्तमान समय मे सोशल मीडिया पर बढ़े अराजकता को समाज के लिए घातक कहते हुए नौजवानो को इसके दुष्प्रभावों के प्रति आगाह किया.


इसी अवसर पर सतीश चन्द्र कालेज के प्राचार्य डा. अशोक कुमार उपाध्याय ने स्व मिश्र की स्मृतियों पर चर्चा करते हुए वर्तमान में पाश्चात्य रंग मे रोज रोज रंगते जाते भारतीय सभ्यता को समाज के समक्ष आ रही गम्भीर समस्या के प्रति लोगो को सचेत किया।.
इस अवसर पर द्वाबा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने अपने सम्बोधन मे कहा की शिक्षक ही समाज को महान बनाता है. जब जब समाज के लिए कुछ भी अच्छा हुआ है, उसमें निश्चित किसी शिक्षक द्वारा तैयार किए गए छात्र का ही कार्य होता रहा है. शिक्षक अच्छे हुए तो समाज अच्छा हुआ. श्रेष्ठ समाज के निर्माण मे शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. स्व कमलाकर मिश्र जी ऐसे ही शिक्षक थे.


विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह ने कहा की भारत अपने चरित्र एवं ईमानदारी के बल पर ही महान बना है . सभा को पं विभूति मिश्र, सुधाकर दुबे, जनार्दन राय, के के पाण्डेय,अक्षय कुमार राय, डा .गणेश पाठक, दयाशंकर पाठक, राजेश मिश्रा आदि ने अपने अपने विचार रखे. समस्त आगन्तुकों का स्वागत यतेन्द्र कुमार मिश्र ने किया.

http://https://youtu.be/EFautLdp9sk

आशीष त्रिवेदी की संकल्प सामाजिक संस्था द्वारा बेटी बचाओ लघु नाटक व गीत आदि प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बैकुण्ठ नाथ मिश्र संचालन राधेश्याम पाण्डेय ने किया.

http://https://youtu.be/TtOJx04LJSU

पुरस्कृत किए गये सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता

स्व0 कमलाकार मिश्र जयन्ती समारोह के अवसर पर द्वाबा स्तरीय जूनियर एवं सीनियर वर्ग के छात्र / छात्राओ का सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे 985 सम्मिलित हुये थे. जिसके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.

सम्मानित किए गए विशिष्ठजन

स्व कमलाकार मिश्र स्मृति संस्थान द्वारा शिक्षक, पत्रकार, समाज सेवी, साहित्यकार तथा जनप्रतिनिधियों को अंगवस्त्र , स्मृति चिन्ह, डायरी, पेन आदि देकर सम्मानित किया गया. जिनमे विधायक आनन्द स्वरूप शुक्ल एवं सुरेन्द्र सिंह को श्री शिव स्वरूप ब्रम्हचारी जी से सम्मानित किए गए. वहीं पत्रकार वीरेन्द्र नाथ मिश्र, विश्वनाथ तिवारी, शिवदयाल पाण्डेय, सुधीर सिंह आदि तथा शिक्षाविद् डा अशोक उपाध्याय, जनार्दन राय, केके पाण्डेय, डा.गणेश पाठक, आशीष त्रिवेदी, धर्मनाथ सिंह, रामायण पाठक, चौकी प्रभारी लालगंज रामानन्द राय सहित दो दर्जन लोगो को सम्मानित संस्थान द्वारा कराया गया. उपस्थित सभी आगन्तुकों का स्वागत कमलाकार मिश्र के छोटे पुत्र यतेन्द्र मिश्रा ने किया तथा आभार प्रकट स्मृति संस्थान के सचिव जितेन्द्र मिश्र ने प्रकट किया .