दुकानें बंद कर व्यापारियों ने निकाला बाइक जुलूस, जलाया वित्त मंत्री का पुतला

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया। सरकार की गलत नीतियों से परेशान होकर व्यापारिक संगठन व दवा व्यापारियों की तरफ से शुक्रवार को बंदी रही. इसमें सबसे अधिक दिक्कत मरीज के परिजनों को उठानी पड़ी. वे दवा के लिए इधर से उधर भटकते रहे.

बंदी को लेकर व्यापारी संगठन पूरी तरह से तत्पर रहे. उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के आह्वान पर जीएसटी, एफडीआई, सैम्पलिग, आनलाइन ट्रेडिंग, मंडी शुल्क आदि के विरोध में संपूर्ण भारत बंद के तहत सुबह से ही जुलूस आदि का क्रम शुरू हो गया. उप्र व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखन लाल गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारियों ने बाइक जुलूस पूरे नगर में निकाल शहर के शहीद पार्क चौक पर वित्तमंत्री अरुण जेटली का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया.

इस अवसर पर व्यापारी व दवा संगठनों ने बंदी का भरपूर सहयोग किया. इसके कारण गल्ला, दवा, पटरी व फुटकर सहित अन्य दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में भी जाकर धरना प्रदर्शन कर भारत के प्रधानमंत्री को संबोधित 11 सूत्रीय मांग पत्र एडीएम को सौंपा. वहीं तहसील बैरिया, बांसडीह, बिल्थरारोड, सिकंदरपुर व रसड़ा में भी बंदी का भरपूर असर रहा. दवा की दुकानें बंद रहीं.

सिकंदरपुर केमिस्ट्स व ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के आह्वान पर दवा व्यापार मे ई-फार्मेसी को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार के द्वारा 28 अगस्त को जारी ड्राफ्ट अधिसूचना के विरोध, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिनांक 31 दिसंबर 2017 तक खुदरा दवा दुकानों के लिए जारी ड्रग लाइसेंस के अनुपात में फार्मासिस्ट की कमी को पूरा करने व खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों द्वारा दवा कानून के विरुद्ध बनाए गए नए नियम से दवा व्यवसायियों का बार-बार हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ शुक्रवार को नगर के सभी दवा विक्रेताओं ने दवा की दुकानें बंद रख अपना विरोध दर्ज कराया. इकाई के अध्यक्ष अविनाश राय के नेतृत्व मे नगर के सभी दवा विक्रेताओं ने बाईक रैली निकाला. जो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकन्दरपुर से शुरु होकर बाजार मार्ग, जल्पा स्थान, बस स्टेशन चौराहा होते हुए तहसील सिकंदरपुर पहुंचा. जहां सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया. उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर राजेश कुमार यादव को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौपा. डा. उमेश चंद, अनिल गुप्ता, डॉ रविंद्र वर्मा, रंजीत राय, बिट्टू पांडे, संतोष जयसवाल, धर्मेंद्र तिवारी, अनिल पाठक, सुनील कुमार, राजेश यादव, मनोज यादव, प्रभात जयसवाल, सतीश चंद गुप्ता, श्रीनिवास सिंह, महेश प्रसाद दर्जनो दवा व्यापारी रहे.

बिल्थरारोड, सहतवार, लालगंज, दोकटी, रेवती, आदि बाजारों की दवा की दुकानें बंद रहीं.