बलिया के शास्त्रीनगर से चुराई गई बाइक को गाजीपुर में बेचने की फिराक में था, गिरफ्तार

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

गाजीपुर। रेवतीपुर थाना पुलिस ने शनिवार की देर रात थाना क्षेत्र के रामपुर उर्फ साधोपुर गांव स्थित एक मकान में छापा मारा. इस दौरान बिना नंबर की चोरी की बाइक सहित अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को दबोच लिया, जबकि एक दूसरा चोर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. पुलिस बाइक सहित चोर को थाना ले आई. इस संबंध में थाना पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर राजेंद्र चौधरी, जो एक अंतर जनपदीय बाइक गिरोह का सक्रिय सदस्य है, उसके घर छापामारी कर एक बिना नंबर की चोरी की बाइक बरामद की गई है. बाइक बलिया जिले के शास्त्री नगर कॉलोनी से चोरी हुई थी. इस मामले में बलिया कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज है.

बीते साल जून में चुराई थी पैशन प्रो बाइक

थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी को शनिवार की देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि रामपुर साधोपुर गांव निवासी कुछ युवक जो अंतरजनपदीय बाइक चोर गिरोह से संपर्क बनाए हुए हैं. चोरी की बाइक चुराकर उसे खरीद-फरोख्त करने का काम करते हैं. वह एक चोरी की बिना नंबर की बाइक कहीं बेचने की फिराक में लगे हुए हैं. यह सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हरकत में आ गए और उपनिरीक्षक सुरेशचंद्र मिश्रा, सुरेशचंद्र सरोज एवं रविंद्र आदि पुलिस कर्मियों के साथ रामपुर, साधोपुर गांव में स्थित एक मकान पर छापा मारा. इसी बीच दो युवकों ने छत के सहारे कूदकर भागना चाहा, लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर एक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गया. पूछताछ में उसने अपना नाम राजेंद्र चौधरी निवासी रामपुर साधोपुर बताया. बताया कि वह बाइक चोरी के कार्य में काफी समय से लिप्त है. बीते वर्ष जून माह में बलिया जिले के शास्त्री नगर कालोनी से पैशन-प्रो बाइक चुरा लिया था, जिसे बेचने की फिराक में अपने साथी के साथ लगा हुआ था.

मऊ, आजमगढ़, बलिया व गाजीपुर से चुराई गई बाइकों के फर्जी कागजात बनाते थे

गौरतलब है कि मऊ में शुक्रवार की देर शाम को स्वॉट टीम व सरायलखंसी थाने की पुलिस की टीम ने सलाहाबाद चौराहा के पास वाहनों की सघन चेकिंग के दौरान चोरी की दो बाइकों के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार युवकों की पहचान हरिकेश कुमार निवासी ग्राम पीजड़ा थाना सरायलखन्सी के रूप में किया गया, जबकि दूसरे की शिनाख्र्त टिंकू चौहान निवासी घिसहा पोस्ट बनपोखरा थाना मधुबन के रुप में किया गया. पकड़े गए बाइक चोरों ने बताया कि वे लोग मऊ, आजमगढ़, बलिया व गाजीपुर जनपद से चोरी की गई बाइक को फर्जी कागज तैयार करके चार से पांच हजार रुपये में बेच देते हैं.

Arrested in Ghazipur, for selling a bike stolen  from Shastri Nagar of Ballia