दो माह से मध्याह्न भोजन नहीं बन रहा, जानकारी के बावजूद खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अब तक नही की कार्यवाई

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रामगढ़(बलिया)। बैरिया शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित प्राथमिक विद्यालय नवकागांव, प्राथमिक विद्यालय नवकागांव पश्चिमी व प्राथमिक विद्यालय शिवचक में करीब 2 माह से मध्यान्ह भोजन नहीं बन रहा है. आरोप है कि प्रधान व कोटेदार की मिलीभगत से खाद्यान्न तो उठा लिया जाता जाता है, लेकिन विद्यालय को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. जिसके चलते शासन के निर्देश में चलने वाली मध्याह्न भोजन बंद हो गया है. इन तीनों विद्यालय के प्रधानाध्यापक एमडीएम कॉल सेंटर से आने वाले फोन पर एमडीएम भोजन बन रहा हैं सवाल के जवाब में लगातार शून्य का बटन दबाने की बात कह रहे हैं . फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है.

बता दें प्राथमिक विद्यालय नवकागांव, प्राथमिक विद्यालय नवकागांव पश्चिमी व प्राथमिक विद्यालय शिचक के प्रधानाध्यापकों ने उपजिलाधिकारी बैरिया को एक शिकायत पत्र सौंपा है. जिसमें आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान लक्ष्मीना देवी व कोटेदार अनीता देवी के मिलीभगत से बच्चों को एमडीएम के लिए मिलने वाला राशन का उठान प्रतिमाह कर लिया जा रहा है, लेकिन विद्यालय पर उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. जिसके चलते इन बच्चों को मध्यान भोजन नहीं मिल पा रहा है. प्राथमिक विद्यालय नवकागांव के प्रधानाध्यापक गुप्तेश्वर सिंह प्राथमिक विद्यालय नवकागांव पश्चिमी के प्रधानाध्यापक पवन कुमार सिंह ने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी बैरिया लाल बाबू दुबे को एक लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है कि ग्राम प्रधान और कोटेदार द्वारा राशन न दिए जाने के कारण विद्यालय पर एमडीएम व्यवस्था बंद पड़ा हुआ है. यही नहीं इसकी जानकारी हम लोगों ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बैरिया को भी लिखित रूप से दे दिया है. बावजूद आज तक कोई करवाई नहीं हो सका. इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी हेमंत कुमार मिश्र ने बताया कि मामला संज्ञान में है. जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी. सज्ञान में है तो अब तक कार्यवाही क्यों नही किया गया के जवाब में खण्ड शिक्षा अधिकारी बात टालते रहे. एसडीएम बैरिया लाल बाबू दुबे ने बताया कि एमडीएम भोजन विद्यालय में नही बन रही है. इसकी सूचना मिली है. जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी व जल्द मध्याह्न भोजन बच्चों को सुचारू रूप से मिलने लगेगा.