सेनानी रामअनंत पांडेय की स्मृति में हैण्डबाल प्रतियोगिता

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया। बलिया के प्रथम विधायक व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित रामअनंत पाण्डेय की स्मृति में नगर के वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनपदीय हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षाधिकारी संतोष कुमार राय तथा विशिष्ट अतिथि सेनानी राधिका मिश्र ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
उद्घाटन मैच में ग्रीन वैली स्कूल ने मौनी देवी स्कूल को हरा दिया. वहीं बालिका वर्ग मैच का उद्घाटन में सतीशचंद्र कालेज के प्राचार्य अशोक उपाध्याय तथा डॉ. अशोक पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया. बैरिया ने बलिया को हराया. इस मौके पर नीरज सिंह गुड्डू, राजेशमणि त्रिपाठी ने विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिह्न से सम्मानित किया. इस अवसर पर ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, मेजर दिनेश सिंह, मिथिलेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे. जिला क्रीड़ाधिकारी सर्वदेव सिंह यादव सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया.

इसीक्रम में सेनानी स्व. रामअन्नत पांडेय की स्मृति में वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में हैंडबाल प्रतियोगिता आयोजित किया गया. जिसमें सेनानी की पुत्री तथा राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्य कमला तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर स्टार सेवन क्लब तथा जय हिंद क्लब के मध्य रोचक मुकाबला हुआ. जिसमें स्टार सेवन ने 21-17 से जयहिंद क्लब को पराजित किया. इस मौके पर विनोद सिंह, बालकृष्णमूर्ति, प्रवीण तिवारी, चंद्रभानू सिंह, अंगद दूबे, नीरज राय, आकाशदत्त त्रिपाठी, विनायक यादव, सुधा त्रिपाठी आादि मौजूद रहे.