अमर शहीद रामप्रवेश को किया गया याद, दी गई श्रद्धांजलि

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

 

बिल्थरारोड (बलिया)। क्षेत्र के टँगुनिया गांव निवासी अमर शहीद रामप्रवेश यादव की प्रथम पुण्यतिथि बृहस्पतिवार को मनायी गयी. जिसमें सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा गणमान्य लोगों ने शहीद की पुण्यतिथि में शामिल होकर शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किया.
एक वर्ष पूर्व 20 सितम्बर को जम्मू कश्मीर के रामबन जिले के बनिहाल सीआरपीएफ पोस्ट पर तैनात जाबांज जवान रामप्रवेश यादव की आतंकवादियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बृहस्पतिवार को शहीद रामप्रवेश यादव के प्रथम पुण्यतिथि पर शहीद के गांव टँगुनिया में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया. जिसमें सांसद सलेमपुर रविन्द्र कुशवाहा, विधायक धनन्जय कनौजिया, पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थी, जिलापंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान, ब्लाक प्रमुख सीयर विनय प्रकाश अंचल, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव, अखोप के प्रधान प्रतिनिधि व समाजसेवी जनार्दन सिंह यादव, मतलब अख्तर, विनय सिंह, डिम्पल सिंह, मनोज यादव, संजय यादव, मोइन खान, आनन्द यादव शहीद के दोनों पुत्र आयुष और पियूष आदि ने शहीद रामप्रवेश यादव के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस अवसर पर सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने कहा कि हमारी केन्द्र व राज्य की सरकार शहीदों के परिजनों को मिलने वाली सुविधाओं को देने में कोई कोर कसर नही छोड़ेगी. उन्होंने कहा कि शहीद द्वार, शहीद के नाम पर शहीद के घर तक रोड का निर्माण कराया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि शहीद की मूर्ति भी लगवाया जायेगा. अन्य वक्ताओं ने भी शहीद को नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया. लोकगीत कलाकारों ने भी अपने गाने के माध्यम से शहीद के कृतित्व व् व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हर श्रद्धांजली अर्पित किया। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक महेश यादव, पवन यादव गोल्डन सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कैप्टन अहमजा व संचालन मृत्युंजय शुक्ला किया.